लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

OMG News: पत्‍नी ने रचा ऐसा स्‍वांग… राज खुलने पर पुलिस ने भी नहीं क‍िया अरेस्‍ट, अब कोर्ट पर न‍िगाह, जानें पूरा केस

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

Aashika

पश्‍च‍िम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में एक महिला ने अपने घर में डकैती का स्वांग रचने का मामला सामने आया है. पति की जानकारी के बिना आरोपी महिला ने गोल्ड कंपनी के पास घर के गहने गिरवी रख द‍िए. पैसे न देने पर मंजू सिंह नामक महिला के गहने कंपनी ने जब्त कर लिए, जिसके बाद महिला ने डकैती का स्वांग रचा.

बताया जा रहा है क‍ि इसी साल धनतेरस के दिन इस परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि कुछ डकैतों ने उनकी दिव्यांग बेटी को बांधकर उनके घर से 5 लाख मूल्य के गहने चोरी कर लिए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, जिसके बाद छानबीन में पुलिस ने पाया कि मंजू सिंह लगातार अपना बयान बदलती रहीं. पुलिस को यह शक हुआ कि वह जरूर कुछ छुपा रही है. पुलिस को शुरुआत में लगा कि इस डकैती के केस में किसी भीतरी व्यक्ति की भूमिका है, लेकिन जब लगातार पूछताछ की गई तो महिला ने सच बता दिया कि उसी ने यह डकैती की कहानी रची थी, जिससे वह अपने गहने गायब होने की कहानी रच सके.

एक, दो नहीं… गागामेड़ी की 3 पत्‍न‍ियों में मचा है घमासान, कहानी में हुई अब चौथी की एंट्री?

महिला ने आरोप लगाया था कि धनतेरस के दिन जब उनका पति दिगंबर सिंह अपनी जूते की दुकान पर गया था. तब वह भी दिवाली की खरीददारी करने निकल गई. जब वह लौटी तो उसे पता चला कि कुछ बदमाशों ने उसकी अपंग बेटी को बांधकर उसके सिर पर पिस्टल रखकर गहने लूट लिए.

पुल‍िस में जिस दिन शिकायत दर्ज कराई गई थी और घर पर पुलिस आई थी उस द‍िन ही पड़ोस में रहने वाली रीमा विश्वास ने इस केस में खुलासा क‍िया था. रीमा ने कहा था क‍ि उनके घर का जो आने और जाने का रास्‍ता है वहां डकैती होना संभव नहीं है. उन्‍होंने कहा क‍ि डकैत कहां से आए और किस तरफ भागे पता ही नहीं चला. क्‍योंक‍ि अगर बदमाश घर के आगे से भागते तो हमारा घर है और पीछे से भागते तो रेल कॉलोनी है.

पुलिस कमिश्नर आलोक राजौरिया ने कहा क‍ि यह केस फेक डकैती का है. महिला ने झूठा आरोप लगाया क‍ि डकैती हुई. पुलिस को जांच में पता लगाता कि महिला ने कहीं जेवर गिरवी रखे थे, जिसके बारे में पति को नहीं बताया था. उसी को छुपाने के लिए यह झूठी डकैती की कहानी रची गई. हमने गहने बरामद कर लिए हैं और कोर्ट के सामने केस पेश करेंगे और कोर्ट जो सजा देना चाहेगी वो देगा.

Tags: OMG News

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?