नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं. साल 2014 में केंद्र में आने के बाद से मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का रवैया अपनाया है, जिसके चलते जांच एजेंसियों ने भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर लाखों करोड़ों रुपये की संपत्ति अब तक जब्त की है. ईडी सहित अन्य एजेंसियों ने पिछले 9 वर्षों में टैक्स चोरी करने वालों पर जमकर एक्शन लिया है. ईडी का चाबुक केवल कारोबारियों पर ही नहीं बल्कि भ्रष्ट नेताओं पर भी तला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी ने कितने रुपये की संपत्ति जब्त की है. आइए हम आपको बताते हैं.
गुरुवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार ने बताया कि साल 2014 से लेकर अब तक ईडी ने 1.16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में सवाल किया था, जिसके जवाब में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि ईडी ने एक जनवरी 2019 से अब तक चार लोगों को भारत प्रत्यर्पित किया है और अदालतों ने तीन और लोगों के प्रत्यर्पण का आदेश जारी किया है.
मंत्री ने कहा कि एक जनवरी 2014 से 31 अक्टूबर 2023 की अवधि के दौरान ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून, 2002 के तहत 1,16,792 करोड़ रुपये की अपराध से कमाई राशि अस्थायी रूप से कुर्क की और 16,637,21 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. मत्री ने कहा कि इसके अलावा भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत 16,740.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है और इसके तहत 15,038.35 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार साल (1 अप्रैल 2019 से 31 मई 2023) के दौरान राजस्व विभाग के तहत ईडी ने पीएमएलए के तहत 69,045.89 करोड़ रुपये की अपराध से कमाई राशि अनंतिम रूप से कुर्क की है.
.
Tags: Modi government, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 09:59 IST
