हाइलाइट्स
सागर शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आलम बाग इलाके का रहने वाला है.
सदन में कूदने वाला दूसरा आरोपी मनोरंजन डी मैसूर के विजय नगर का रहने वाला है.
नई दिल्लीः संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी सामने आई है. एफआईआर के मुताबिक सदन में जिस स्मोक पाउडर का इस्तेमाल किया, उसका उपयोग सामान्य परिस्थितियों में नहीं करना था. वहीं आरोपी के जूते को खास तौर पर डिजाइन किया गया था. सभी आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ संसद भवन के अंदर एंट्री ली थी. सागर शर्मा के नाम पर जारी किया गया संसद भवन का पास भी जब्त कर लिया गया है. सागर शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आलम बाग इलाके का रहने वाला है. वहीं मनोरंजन डी मैसूर के विजय नगर का रहने वाला है. बता दें कि यही दो आरोपी सदन के भीतर कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से दाखिल हुए थे.
एफआईआर के मुताबिक सागर शर्मा के स्पोर्ट जूते का रंग ग्रे है. उसके बाएं पैर के जूते के अंदर के तलवे को काटने से एक कैविटी बनी हुई पाई गई है. कैविटी को सहारा देने के लिए नीचे अतिरिक्त रबर सोल लगाने से जूतों के सोल की मोटाई भी बढ़ी हुई पाई गई है. हल्के खाखी रंग के मोजों के साथ जूते की जोड़ी को एससी की मुहर से बंद एक पारदर्शी प्लास्टिक बॉक्स में रखा गया है. एसआरवाई के मनोरंजन डी के स्पोर्ट जूते की जोड़ी गहरे भूरे रंग की है, जिसमें बाएं पैर के जूते के अंदर के तलवे को काटकर एक गुफा बनाई गई है. उसके दाहिने पैर के जूते का भीतरी तलवा भी आंशिक रूप से कटा हुआ मिला.
कैविटी को सहारा देने के लिए नीचे अतिरिक्त रबर सोल लगाने से जूतों के सोल की मोटाई भी बढ़ी हुई पाई गई. नीले मोजों के साथ जूतों की जोड़ी को एक अन्य पारदर्शी प्लास्टिक बॉक्स में रखा गया था और एससी की मुहर के साथ सील कर दिया गया था. दोनों बक्सों को एक अलग जब्ती ज्ञापन के माध्यम से साक्ष्य के रूप में कब्जे में ले लिया गया. वहीं सदन के अंदर स्मोक का इस्तेमाल करने वाले दो कनस्तर भी बरामद किए गए हैं. उन्हें भी एक प्लास्टिक बॉक्स में रखा गया था, जिसे एससी की सील से सील कर कब्जे में ले लिया गया था.

इसके अलावा दो आंशिक रूप से फटे और क्षतिग्रस्त पैम्फलेटों को क्रमशः 1 और 2 नंबर दिए गए थे. एक पैम्फलेट पर अंग्रेजी में “जय हिंद” का नारा और तिरंगे में मुट्ठी की तस्वीर और हिंदी में एक नारा छपा हुआ था. जबकि मणिपुर मुद्दे पर अंग्रेजी में नारे के साथ पैम्फलेट नंबर 2 आदि को दो अलग-अलग प्लास्टिक कवर में रखा गया था और जब्त कर लिया गया था.
.
Tags: Delhi police, Loksabha, Parliament
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 11:25 IST
