भरूच: हाल ही में तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को नोटा से भी कम वोट मिले. आप अभी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने ही वाली थी कि गुजरात से भी पार्टी के लिए बुरी खबर सामने आई है. यहां पार्टी एक 40 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि यह इस्तीफा गुजरात के भरूच जिले से आए हैं.
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख इशुदान गढ़वी और आप अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष अमजद खान पठान ने एक पार्टी के आधिकारिक पत्र जारी करके सूचना दी है कि भरूच जिले के 33 पार्टी कार्यकर्ताओं और आम आदमी पार्टी के 10 पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया.
यह इस्तीफा विसावदर विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक भूपत भयानी के विधानसभा से इस्तीफा देने के ठीक एक दिन बाद आया है.
भरूच में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पीयूष पटेल ने इस्तीफों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी में निष्क्रिय थे. नतीजतन, उन्हें नए संगठनात्मक ढांचे में समायोजित नहीं किया गया. पटेल ने कहा कि ये इस्तीफे पार्टी के लेटरहेड का दुरुपयोग करके दिए गए थे. मामले की सूचना राज्य स्तर पर दी गई है और प्रतिक्रिया में उचित कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: AAP, Arvind kejriwal
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 15:55 IST
