नई दिल्ली. अमेरिका में रहने वाले सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में अमेरिका के आदेश पर चेक अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए भारतीय निखिल गुप्ता ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ परिवार के एक सदस्य के जरिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में दावा किया गया है कि निखिल गुप्ता दिल्ली के कारोबारी हैं और उन्हें दिल्ली में अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं करने दिया जा रहा है. शीर्ष अदालत में दायर याचिका में कहा गया है कि गिरफ्तारी से उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है.
याचिका में कहा गया है, “शुरुआत से, याचिकाकर्ता का तर्क है कि उसकी गिरफ्तारी के आसपास की परिस्थितियों में अनियमितताएं थीं, कोई औपचारिक गिरफ्तारी वारंट प्रस्तुत नहीं किया गया था, और स्थानीय चेक अधिकारियों के बजाय स्वयं-दावा किए गए अमेरिकी एजेंटों द्वारा गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया.”
.
Tags: Khalistani terrorist, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 15:39 IST
