Income Tax Recruitment 2023 Notification: अगर आप ग्रेजुएट हैं और साथ ही इससे संबंधित योग्यता रखते हैं, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, राजस्थान कार्यालय में नौकरी (Sarkari Naukri) पा सकते हैं. Income Tax विभाग ने इसके लिए इनकम टैक्स, टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए उम्मीदवार Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट incometaxrajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इनकम टैक्स विभाग, राजस्थान में कई पदों पर 55 रिक्तियों की घोषणा की गई है. यह भर्ती प्रतिभाशाली एथलीटों के लिए की जा रही है. 12 दिसंबर, 2023 को शुरू हुए भर्ती अभियान के जरिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार इन पदों पर 16 जनवरी, 2024 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.
इनकम टैक्स में भरे जाएंगे ये पद
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर: 2 पद
टैक्स असिस्टेंट: 25 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2: 2 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS): 26 पद
फॉर्म भरने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर: जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
टैक्स असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट की डिग्री के साथ टाइपिंग की अच्छी स्पीड होनी चाहिए.
स्टेनोग्राफर ग्रेड II: किसी भी मान्यता बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस): कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए 27 वर्ष है. वहीं मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 25 वर्ष है. साथ ही सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी होगी.
सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर: वेतन लेवल -7 के तहत 44,900 रुपये से 142,400 रुपये तक
टैक्स असिस्टेंट: वेतन लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
स्टेनोग्राफर ग्रेड. II: वेतन लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS): वेतन लेवल -1 के तहत 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक
देखें यहां आवेदन करने का लिंक और नोटिफिकेशन
Income Tax Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक
Income Tax Department Recruitment 2023 Notification
ऐसे मिलेगी यहां नौकरी
खेल/खेलों के लिए मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा 100 में से प्राप्त किए गए कुल अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को 100 में से समग्र मूल्यांकन में न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करने होंगे. जो इसके लिए आवेदन कर रहे हैं, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड- II पदों के लिए डेटा एंट्री स्किल टेस्ट और स्टेनोग्राफी टेस्ट सफलतापूर्वक पास करना होगा.
ये भी पढ़ें…
एटॉमिक एनर्जी में नौकरी की है चाहत, तो बिना देर किए यहां करें आवेदन, 81000 मिलेगी सैलरी
सीयूईटी पीजी के लिए इस दिन से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, जानें इससे संबंधित तमाम डिटेल
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Income tax, Income tax department, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 15:14 IST
