हाइलाइट्स
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा को जमकर फटकारा.
चड्ढा की हरकतों से नाराज धनखड़ ने कहा कि आपको ऐसे हाथों से इशारा नहीं करना है.
धनखड़ ने कहा कि आप एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो अपनी सजा का आनंद ले रहे हैं.
नई दिल्ली. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को उनकी हरकतों के लिए जमकर फटकार लगाई. धनखड़ ने राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच व्यवस्था का सवाल उठाने पर राघव चड्ढा को डांट लगाई. राघव चड्ढा की हरकतों से नाराज दिख रहे धनखड़ ने कहा कि ‘मिस्टर चड्ढा, आपको ऐसा हाथों से इशारा नहीं करना है. ऐसा मत कीजिए. नहीं तो आप नाचने लगेंगे.’ राघव चड्ढा के हाव-भाव पर आपत्ति जताते हुए राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कहा कि ‘अब आपके लिए सीखना शुरू करने का समय आ गया है. मिस्टर चड्ढा, आपको अपना प्वाइंट ऑफ ऑर्डर उठाने के लिए ऐसा करने की जरूरत नहीं है. अपनी जुबान का इस्तेमाल करें.’
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा की खिंचाई करते हुए उन्हें डांटते हुए कहा कि ‘आप एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो अपनी सजा का आनंद ले रहे हैं. आपने सजा काटी है. आपका निलंबन रद्द किया गया है. आप दोषी ठहराए गए हैं. आपको इस सदन ने सजा सुनाई है.’ राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने और नियमित तरीके से विभिन्न रिपोर्टें पेश किए जाने के तुरंत बाद, विपक्षी सदस्यों ने संसद सुरक्षा चूक मामले पर चर्चा की मांग शुरू कर दी. राज्यसभा के दैनिक कामकाज को निलंबित करने और सुरक्षा चूक पर चर्चा करने के लिए सदस्यों से 23 नोटिस हासिल हुए.
हालांकि सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है और इसे तार्किक नतीजे तक पहुंचाया जाएगा. इस पर विपक्षी सदस्य शोर मचाने लगे और सदन में अफरा-तफरी मच गयी. इसके चलते सभापति को सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. ऊपरी सदन में विपक्ष का हंगामा अपेक्षित था. क्योंकि टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को गुरुवार को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था. लोकसभा में कल 13 विपक्षी सदस्यों को उनके कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया था.
जय हिंद का नारा, स्पेशल जूता और…संसद भवन सुरक्षा चूक मामले में सामने आई FIR की कॉपी, जानें डिटेल

गौरतलब है कि राघव चड्ढा को संसद के मानसून सत्र के दौरान 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. सदन ने 4 दिसंबर को एक प्रस्ताव के जरिए उनका निलंबन खत्म कर दिया था. चड्ढा को विशेषाधिकार समिति ने मीडिया के समक्ष भ्रामक तथ्य पेश करने का दोषी ठहराया था. निलंबन वापस लिए जाने के बाद उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी गई थी. आज हंगामे के बीच ही नेता सदन पीयूष गोयल ने कर्नाटक में कानून और व्यवस्था से जुड़ा कोई मुद्दा उठाने का प्रयास किया लेकिन शोर में उनकी बात सुनी नहीं जा सकी. हंगामा बढ़ता देख सभापति ने 11 बजकर 09 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले धनखड़ ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सदन के नेता गोयल और सदन के अन्य नेताओं से उनके कक्ष में मिलने को कहा.
.
Tags: Jagdeep Dhankhar, Parliament Winter Session, Raghav Chadha, Rajya sabha
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 14:37 IST
