नई दिल्ली. एयरपोर्ट से लगातार ड्रग्स तस्करी की कुछ कामयाब और कुछ नाकामयाब कोशिशें होती हैं, यह बात हम सभी को पता है. लेकिन क्या आपको यह पता कि हर एयरपोर्ट से ड्रग्स की तस्करी का अलग ट्रेंड हैं. तस्करों ये तय कर रखा है कि उन्हें किस एयरपोर्ट से किस ड्रग्स की तस्करी करनी है.
दरअसल, यह खुलासा सीआईएसएफ द्वारा विभिन्न एयरपोर्ट से की गई ड्रग्स की बरामगी के बाद हुई है. सीआईएसएफ ने 2019 से अब तक करीब 75 करोड़ से अधिक रुपए का ड्रग्स विभिन्न एयरपोर्ट से बरामद कर कस्टम और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपा है.
सीआईएसएफ के आंकड़ोंं के अनुसार ट्रेंड की बात करें तो ड्रग तस्करी के लिए तस्कर मुख्य रूप से मुख्यतौर पर 13 एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते थे. इन एयरपोर्ट्स में दिल्ली, गोवा, अगरतला, कोलकाता, बैंगलूरू, मुंबई, कन्नूर, कालीकट, कोचीन, उदयपुर, चेन्नई, कोयंबटूर और पटना एयरपोर्ट का नाम शामिल हैं. हर एयरपोट को तस्कर खास तरह के ड्रग्स की तस्करी के लिए इस्तेमाल करते थे.
यह भी पढ़ें: आईबी की बड़ी कार्रवाई, एयरपोर्ट से पकड़े गए 8 ‘भगोड़े’, विदेश में ले रखी थी पनाह, अब होगा यह बड़ा एक्शन
मसलन, सीआईएसएफ द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट से नाकाम की गई ड्रग्स तस्करी की करीब डेढ़ दर्जन कोशिशों में ज्यादा तक कोशिशें मेथाक्यूलोन, एम्फेटामिन और स्यूडोएफीड्रीन ड्रग्स से जुड़ी थीं. सीआईएसएफ ने सर्वाधिक करीब 51 करोड़ रुपए के ड्रग्स की बरामदगी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से की है.
.
Tags: Airport Diaries, CISF, Delhi airport, IGI airport
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 14:17 IST
