CUET PG 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स (CUET PG) के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी. जो भी छात्र ग्रेजुएशन के बाद किसी अच्छे कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है. CUET PG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
साथ ही संभावना जताई जा रही है कि CUET PG 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NTA के एक अधिकारी ने बताया कि CUET PG 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 दिसंबर से पहले शुरू होगी, क्योंकि CUET UG और NEET UG की परीक्षा मार्च में है. इसके लिए आवेदन फॉर्म इस महीने जारी नहीं किए जाएंगे.
इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
NTA द्वारा सितंबर में जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार CUET PG परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. रिजल्ट अंतिम परीक्षा के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे.
वर्ष 2023 में परीक्षा 5 जून से शुरू हुई और रिजल्ट 20 जुलाई को घोषित किए गए. पिछले साल, 4,59,083 छात्रों (अनूठे) ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2,09,740 पुरुष छात्र थे, 2,493,32 महिला छात्र थे और 11 ट्रांसजेंडर छात्र थे. कुल 1,66,548 सामान्य वर्ग से, 52,088 एससी वर्ग से, 38,767 एसटी वर्ग से, 1,63,807 ओबीसी वर्ग से और 37,873 ईडब्ल्यूएस वर्ग से थे.
CBT मोड में होगी परीक्षा
CUET PG एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है. यह भाषा और साहित्य पेपरों को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित किया जाता है. उम्मीदवारों को अधिकतम 20 टेस्ट पेपर चुनने की अनुमति थी.
ये भी पढ़ें…
दिल्ली पुलिस में ड्राइवर को कितनी मिलती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं?
एटॉमिक एनर्जी में नौकरी की है चाहत, तो बिना देर किए यहां करें आवेदन, 81000 मिलेगी सैलरी
.
Tags: College, Entrance exams
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 14:03 IST
