नई दिल्ली: 34 वर्षीय भारतीय महिला अंजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जिसे मित्र बनाया, उससे शादी करने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक दूरदराज गांव में पहुंची थी. 25 जुलाई को इस्लाम धर्म अपनाने और नसरुल्लाह से शादी के बाद अंजू का नाम बदलकर फातिमा कर दिया गया था. अंजू ने 29 वर्षीय नसरुल्लाह से निकाह किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद उनकी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. लेकिन करीब छह माह तक पाकिस्तान में रहने के बाद अंजू वापस भारत लौट आई हैं. यहां आने के बाद अंजू ने खुद को लेकर तमाम सवालों के जवाब एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू में दिए.
इंटरव्यू में अंजू से उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या वह नसरुल्लाह के बच्चे की मां बनने वाली हैं, इसके जवाब में अंजू मुस्कुरा दीं. उन्होंने सिर्फ यही कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. अंजू अपने वकील जेएस सरोहा के साथ इस इंटरव्यू में शामिल हुई थीं.
ये भी पढ़ें- अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से किया निकाह, दुखी पिता बोले- बच्चों का नहीं सोचा, वो अब मेरे लिए…
पति अरविंद से तलाक का किया खंडन
29 नवंबर को भारत लौटी अंजू ने कहा कि उऩकी अपने पति और बच्चों से नियमित रूप से बातचीत हो रही है. हालांकि उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं किया कि उनकी परिवार के साथ मुलाकात हुई है या नहीं. अंजू ने पति अरविंद से तलाक लेने की बात का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. अंजू ने अपनी गिरफ्तारी की आशंकाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाने, वहां रहने और वापस आने की प्रक्रिया में किसी तरह के कानून का उल्लंघन नहीं किया है.
35 साल पहले पिता ने, तो अब अंजू ने बदला धर्म
अंजू के पिता गया प्रसाद मूलत: भिंड जिले के रहने वाले हैं. गया प्रसाद ने करीब 35 साल पहले हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था. उसके बाद से वह ग्वालियर जिले के टेकनपुर में आकर रहने लगे थे. टेलरिंग का काम करने वाले गया प्रसाद अपनी ही दिन दुनिया में मस्त रहते थे. लेकिन अब 35 साल बाद गया प्रसाद की बेटी ने नसरुल्लाह से शादी के बाद ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया.
.
Tags: Pakistan news, Seema Haider, World news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 13:52 IST
