लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

Parliament Security Breach: ‘दहक रही है आग…’ सागर शर्मा की डायरी में ‘विस्फोटक’ विचार, जानें और क्या-क्या लिखा

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्ली: संसद में सुरक्षा चूक मामले में एक और बड़े राज का पर्दाफाश हुआ है. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर लोकसभा सदन तक पहुंचने वाले सागर शर्मा की डायरी सामने आई है. डायरी में उसने कई चौंकाने वाली बातें लिखी हैं. यह डायरी सागर के लखनऊ स्थित घर से मिली है. खुफिया एजेंसियां डायरी में लिखी बातों को समझने में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर शर्मा के घर से मिली डायरी में कई बागी बातें लिखी हुई हैं. इस डायरी के कुछ पन्ने News18 के भी हाथ लगे हैं. इस डायरी से कई रहस्य खुलने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है और ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. सागर उन लोगों में शामिल है जो लोकसभा के अंदर तक पहुंच गया था और दर्शक दीर्घा से नीचे छलांग लगाते हुए नारेबाजी की और केन से पीले रंगों वाला स्प्रे का छिड़काव किया था.

पढ़ें- Parliament Security Breach Live: संसद सुरक्षा चूक मामले में बड़ा अपडेट, विक्की को पुलिस बना सकती है सरकारी गवाह

डायरी में सागर शर्मा ने लिखा ‘घर से विदा लेने का समय पास है. कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है. काश मैं मां-पिता को भी समझा पाता. उसने अपनी डायरी में आगे लिखा है कि ‘ताकतवर वही जिसमें सुख त्यागने की क्षमता हो.’ उसने आगे लिखा ‘घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है. स्थिति माता पिता को समझा सकता मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है.

Parliament Security Breach: 'दहक रही है आग...' सागर शर्मा की डायरी में 'विस्फोटक' विचार, जानें और क्या-क्या लिखा

सागर शर्मा ने अपनी डायरी में आगे लिखा ‘पांच सालों से उम्मीद लगाया, प्रतीक्षा की है की एक दिन आयेगा जब में अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा. दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं, जो छीनना जानता हो. ताकतवर व्यक्ति वह है, जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है.’ बता दें क‍ि सागर के घर से मिली डायरी से उसके बेंगलुरु और मैसूर के कनेक्शन सुरक्षा एजेंसियां और आतंकवाद निवरोधक दस्ता (एटीएस) खंगाल रही है. इसके अलावा साइबर क्राइम सेल की दो टीमें सागर के इंटरनेट मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम की तफ्तीश कर रही हैं.

Tags: Indian Parliament, Parliament

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?