लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

नमक की तरह दिखने वाली इस चीज का कहीं आप भी तो नहीं करते अधिक सेवन? बढ़ जाएगा रक्तचाप, वजन, जानें 5 बड़े नुकसान

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

Ajinomoto Side Effects: क्या आपने कभी अजीनोमोटो ( (Ajinomoto) का नाम सुना है? दरअसल, ये सफेद रंग का नमक की तरह दिखने वाला एक पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर चायनीज खानों जैसे सूप, नूडल्स, सॉस, फ्राइड राइस, कैन्ड वेजिटेबल्स, मंचुरियन, फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड आदि में किया जाता है. इस फूड में डालें तो इसका स्वाद बढ़ता है. इसमें कोई खुशबू, गंध नहीं होती और ये सफेद रंग का क्रिस्टल की तरह दिखता है. इसमें एक तिहाई सोडियम भी होता है. इसे मोनोसोडियम ग्लूटामेट भी कहते हैं. वैसे तो इसमें कोई स्वाद नहीं होता है, लेकिन ये खाने की चीजों का स्वाद बढ़ा देता है. हालांकि, जिस तरह से किसी भी चीज के फायदे होते हैं, ठीक उसी तरह से अधिक सेवन से नुकसान भी होते हैं. अजीनोमोटो के अधिक इस्तेमाल से भी शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं.

क्या है अजीनोमोटो? (What is Ajinomoto)
यह मुख्य रूप से एक तरह का केमिकल है. अजीनोमोटो को मोनोसोडियम ग्लूटामेट (Monosodium glutamate) भी कहते हैं. ये प्रोटीन अमीनो एसिड का हिस्सा है. चूंकि, अजीनोमोटो को बनाने के लिए ये सबसे अधिक इस्तेमाल होता है, इसलिए इसे मोनोसोडियम ग्लूटामेट भी कहा जाता है. मायोक्लिनिक डॉट ओआरजी में छपी एक खबर के अनुसार, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने मोनोसोडियम ग्लूटामेट को एक खाद्य सामग्री के रूप में वर्गीकृत किया है, जिसे आम तौर पर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इसके उपयोग पर अभी भी बहस चल रही है. वर्षों से इसका इस्तेमाल फूड एडिटिव के रूप में किया जा रहा है. हालांकि, इसके अधिक इस्तेमाल से शरीर को कुछ नुकसान भी होते हैं, जिसमें कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं. जरूर नहीं की यहां बताए गए लक्षण हर किसी को नजर आएं.

अजीनोमोटो के अधिक इस्तेमाल के लक्षण

  • चेहरे, गर्दन में सुन्नता, झुनझुनी या जलन
  • सिरदर्द होना
  • फ्लशिंग
  • पसीना आना
  • फेस टाइटनेस
  • हार्टबीट का बढ़ना
  • उल्टी महसूस करना
  • बीमार महसूस करना
  • सीन में दर्द
  • कमजोरी आना

अजीनोमोटो के नुकसान (Side Effects of Ajinomoto)

अजीनोमोटो का सेवन करना सेहत के लिए सही है, लेकिन यह तब नुकसानदायक हो सकता है, जब इसकी मात्रा अधिक हो और आप इसका सेवन लगातार करते हैं. इंडियनएक्सप्रेस डॉट कॉम में छपी एक खबर के अनुसार, मोनोसोडियम ग्लूटामेट के इस्तेमाल को लेकर वर्षों से विवाद का विषय रहा है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात इसके इस्तेमाल को लेकर ये है कि आप इसे किस मात्रा में इस्तेमाल करते हैं. मॉडरेट अमाउंट में कभी-कभार यूज करने से कोई नुकसान नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: बेहद कम खर्च में उगाएं कांच के जार में ये 7 पौधे, घर की हवा भी होगी शुद्ध, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

1. यदि आप प्रतिदिन अजीनोमोटो का इस्तेमाल अपने खाद्य पदार्थ में करते हैं तो इससे आपके नवर्स सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है.
2. चूंकि अजीनोमोटो में सोडियम की मात्रा अधिक होती है, ऐसे में इसके अधिक सेवन से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को पहले से ही उच्च रक्तचाप की समस्या है, उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए.
3. हाई ब्लड प्रेशर के कारण आपको कार्डियोवैस्कुलर संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.
4. चूंकि, ये किसी भी फूड के स्वाद को और बेहतर बनाता है, उसमें फ्लेवर ऐड करता है, ऐसे में लोग अधिक खाते हैं, जिससे वजन बढ़ सकता है.
5. इसमें किसी भी तरह का कोई न्यूट्रिशन नहीं होता है, क्योंकि यह एक आर्टिफिशियल एडिटिव है, जो स्वाद और फ्लेवर को बढ़ाने का काम करता है.

Tags: Food, Health, Lifestyle

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?