हाइलाइट्स
फ्लाइट और कार से जाने पर समय में ज्यादा फर्क नहीं आएगा
30 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होगी पहली फ्लाइट
नई दिल्ली. अयोध्या के लिए 30 दिसंबर से फ्लाइट शुरू हो रही है. पहली फ्लाइट राजधानी दिल्ली से रवाना होगी. लेकिन इसका किराया आसामान पर पहुंच चुका है. देश के किसी भी शहर के हवाई किराए से ज्यादा अयोध्या का किराया है. अगर आप भी अयोध्या जाना चाहे रहे हैं लेकिन फ्लाइट की महंगी टिकट देखकर हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं तो बेहतर तरीका होगा कि आप कार से अयोध्या चले जाएं, फ्लाइट के मुकाबले केवल एक तिहाई खर्च में आप अयोध्या पहुंच सकते हैं.
एयरलाइंस कंपनी इंडिगो दिल्ली से अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू कर रही है. पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को सुबह10 बजे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल दो से उड़ान भरेगी और 11.20 बजे अयोध्या में लैंड करेगी. पहली फ्लाइट का किराया 9858 रुपये है. यह किराया दिल्ली से देश के किसी भी शहर से आज की तारीख में (30 दिसंबर के दिन का) बहुत ज्यादा है. इसलिए फ्लाइट के बजाए अगर आप कार से जाएं तो बहुत ही सस्ता पड़ेगा.
कार से केवल 3500 रुपये में पहुचें अयोध्या
दिल्ली या एनसीआर से अगर कोई व्यक्ति कार से अयोध्या जाना चाह रहा है तो उसे करीब 670 किमी. की दूरी तय करनी होगी. यमुना एक्सप्रेससे और ताज एक्सप्रेसवे होते हुए करीब 10 घंटे में रुकते हुए अयोध्या पहुंचा जा सकेगा. सीएनजी की कार हाईवे पर 25 किमी. प्रति किलो का एवरेज देती है. इस तरह करीब करीब 27 किलो सीएनजी लगेगी. दिल्ली एनसीआर औसतन रेट 80 किलो माना जाए तो केवल 2144 रुपये की सीएनजी लगेगी. इसके अलावा यमुना, ताज एक्सप्रेसवे और स्थानीय टोल कुल मिलाकर 1355 रुपये का खर्च आएगा. इस तरह एक व्यक्ति का अकेले जाने का खर्च 3499 रुपये का आएगा. और अगर आप दो-तीन लोग जाएंगे तो भी कार में इतना ही खर्च आएगा. अगर आपकी कार पेट्रोल है तो भी फ्लाइट से सस्ती पड़ेगी.
समय में ज्यादा अंतर नहीं आएगा
फ्लाइट और कार से सफर करने में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. फ्लाइट से सफर 1 घंटे 20 मिनट का है. इसके अलावा लोग दिल्ली एयरपोर्ट करीब 2 घंटे पहले पहुंचते हैं. चूंकि फ्लाइट सुबह आफिस के समय है कि इसलिए दिल्ली एनसीआर से एयरपोर्ट पहुंचने में औसतन समय 1.30 लग जाएंगा. वहीं मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में फ्लाइट से उतरने, बाहर निकलने और मंदिर तक पहुंचने में करीब 1.30 घंटे का समय लग जाएगा. इस तरह करीब 6.20 मिनट का समय फ्लाइट से लगेगा, जबकि कार से करीब 10 घंटे का समय लगेगा.
.
Tags: Airports, Ayodhya, Ayodhya Airport, Ayodhya City News, Car
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 11:07 IST
