Delhi Police Driver Salary: दिल्ली पुलिस में हर कोई नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहता है. लेकिन इसके लिए युवाओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली पुलिस में अगल-अलग पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकालती रहती है. इन्हीं सब पदों में से एक दिल्ली पुलिस में ड्राइवर की नौकरी है. इस पद पर जिस किसी भी युवाओं की नियुक्ति होती है, उन्हें सातवें वेतन आयोग के नियमों के अनुसार दिल्ली पुलिस में ड्राइवर को सैलरी दी जाती है. चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस के विभिन्न स्टेशनों के अंतर्गत तैनात किया जाता है.
दिल्ली पुलिस में ड्राइवर को मिलने वाली सैलरी
उम्मीदवार जो भी दिल्ली पुलिस में ड्राइवर के रूप में काम करने के इच्छुक हैं, उन्हें सातवें वेतन आयोग के मानदंडों के अनुसार भुगतान किया जाएगा. दिल्ली पुलिस में संपूर्ण एसएससी कांस्टेबल सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
डिटेल | अमाउंट |
पे लेवल | 3 |
बेसिक पे | 21,700 रुपये |
महंगाई भत्ता (डीए) | 8246 रुपये |
मकान किराया भत्ता (एचआरए) | 5859 रुपये |
यात्रा भत्ता (टीए) | 4968 रुपये |
कुल मासिक वेतन | 40,773 रुपये |
वार्षिक पैकेज | 4.8 एलपीए |
दिल्ली पुलिस में मिलने वाले भत्ते और अतिरिक्त लाभ
महंगाई भत्ता (डीए)
मकान किराया भत्ता (एचआरए)
यात्रा भत्ता (टीए)
नगर प्रतिपूरक भत्ता
विशेष भत्ता
अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी)
पेट्रोल भत्ता
प्रोविडेंट फंड कंट्रीब्यूशन
दिल्ली पुलिस ड्राइवर को क्या करना होता है काम
दिल्ली पुलिस जॉब प्रोफाइल में ड्राइवर के लिए चयनित उम्मीदवार को किसी भी विभाग में ड्राइवर के रूप में तैनात किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, इन उम्मीदवारों को दैनिक जीवन में निम्नलिखित जिम्मेदारियां निभानी होती है.
उम्मीदवार को आवंटित विभाग में कार्यरत क्लास-1 अधिकारियों के लिए ड्राइवर के रूप में काम करना होता है.
वे वाहन के रखरखाव के लिए जिम्मेदार हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी हिस्से अपडेटेड हैं.
दिल्ली पुलिस में ड्राइवर अक्सर वायरलेस ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने सीनियरों को संदेश भेजते हैं.
बुनियादी मैकेनिकल स्किल के बारे में पता होना चाहिए और जब भी वाहन को उनकी आवश्यकता हो तो उनका उपयोग करना होगा.
दिल्ली पुलिस में ड्राइवर भी एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी है, इसलिए यह उसे अपने अधिकार क्षेत्र में होने वाले अपराध को रोकने और आवश्यक कार्रवाई करने का हकदार बनाता है.
दिल्ली पुलिस ड्राइवर का कैरियर ग्रोथ
दिल्ली पुलिस में ड्राइवर को बल में शामिल होने के बाद एक बहुत ही बढ़िया करियर ग्रोथ मिलता है. विभाग समय-समय पर प्रासंगिक प्रचार परीक्षा आयोजित करता है. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लेते हैं, वे विभागीय पदानुक्रम के हाई लेवल पर प्रमोशन पाने के योग्य बन जाते हैं.
कांस्टेबल
सीनियर कांस्टेबल
हेड कांस्टेबल
सब इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर
सीनियर इंस्पेक्टर
ये भी पढ़ें…
हैवी व्हीकल फैक्ट्री में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, आवेदन करने की कल आखिरी डेट
BPSC शिक्षक भर्ती 2.0 की आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
.
Tags: Central Govt Jobs, Delhi police, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 10:24 IST
