लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

हाइलाइट्स

इंडिया गठबंधन में होकर भी जदयू की अकेली रैलियां.
महीने भर में यूपी, झारखंड और पटना में तीन रैलियां.
नीतीश की JDU एकला चलो की राह पर क्यों चल रहा?

पटना. लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है और तमाम दल इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं. तैयारी में जदयू भी पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है. एक के बाद एक रैली का आयोजन कर अपनी पार्टी को मजबूत कर रही है, लेकिन जदयू के इसी रैली की सियासत ने बिहार के सियासी हलके में थोड़ी हलचल मचा दी है. ये सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर जदयू अकेले ही रैली क्यों कर रही है?

बता दें कि जदयू की एकला चलो वाली रैली की शुरुआत सबसे पहले भीम संसद से शुरू हुई थी, जब पार्टी ने वेटनरी कॉलेज में दलित वोटरों को लुभाने के लिए बड़ी रैली की थी. 24 नवंबर को आयोजित की गई रैलीमें उमड़ी भीड़ ने जदयू को उत्साहित कर दिया. माना जा रहा है कि जदयू ने इस रैली के बहाने सहयोगी दलों को भी अपनी शक्ति दिखाने की कोशिश की है.

इसी रैली के बाद जदयू ने और भी रैलियों की घोषणा कर दी, लेकिन वो रैली भी जदयू अकेले ही कर रही है. भीम संसद के बाद जदयू ने बनारस में रैली की घोषणा की है, लेकिन फिलहाल जगह नहीं मिलने के बाद इसे नए साल में करने की घोषणा की गई है. वहीं, नए साल 2024 में ही 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में जदयू रैली करेगी और उसके बाद 24 जनवरी को पटना के वेटनरी ग्राउंड में भी एक रैली होने वाली है, लेकिन ये तमाम रैली जदयू अकेले कर रही है.

JDU-RJD साथ-साथ, जुदा-जुदा
जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि हर पार्टी अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है और जदयू भी वही कर रही है, लेकिन इसमें सियासत क्यों खोजा जा रहा है? अगर जदयू की रैली होगी और रैली सफल होगी तो उसका फायदा भी तो महागठबंधन और इंडिया गठबंधन को ही मिलेगा. ऐसा भी नहीं है आगे कोई रैली होगी तो जदयू अपने सहयोगियों को नहीं लेकर चलेगी. वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद कहते हैं हर पार्टी अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है, अगर जदयू भी ऐसा कर रही है तो इसमें नया क्या है? हमारे कोई भी सहयोगी रैली करे तो इसका फायदा भी हमारे गठबंधन को ही मिलेगा, इसमें कोई राजनीति खोजने की कोई जरूरत नहीं है.

इंडिया गठबंधन और महागठबंधन के बंधन से फ्री जदयू की एकला चलो पॉलिसी, Inside Story

RJD के रुख को जदयू का जवाब
बिहार के वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्यय कहते हैं कि जदयू की अकेले रैली करने की वजह है और वो वजह भी साफ है क्योंकि जदयू इस बार जब से आरजेडी के साथ आई है, तब से कुछ महीने बाद ही असहज महसूस करने लगी थी. कई मौके आए जब आरजेडी के नेताओं के बयान से नीतीश कुमार नाराज हुए और आज भी आरजेडी के MLC आज भी लगातार इशारों में नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं, जिससे जदयू असहज हो जाती है और बयानबाजी भी तेज हो जाती है.

नीतीश देना चाहते हैं बड़ा मैसेज
रवि उपाध्याय कहते हैं कि  ऐसे हालात में जदयू की कोशिश है कि वो रैली के बहाने ही सही बड़ी रैली कर अपने सहयोगियों और विरोधियों दोनों को मैसेज दे सके कि नीतीश कुमार का कद आज भी सबसे बड़ा है. इसके साथ ही रैली के माध्यम से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उभार कर इंडिया गठबंधन को भी मैसेज दिया जा सके और साथ ही रैली के बहाने जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उत्साहित भी किया जा सके.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bihar politics, CM Nitish Kumar

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?