Thai guava cultivation: सर्दी का मौसम है. गुनगुनी धूप में अगर अमरूद मिल जाएं तो बात ही क्या. इन दिनों बाजार में देसी के साथ थाई अमरूद की बहार है. हाट से लेकर पॉश मार्केट तक हर जगह थाई अमरूद छाए हुए हैं. मध्य प्रदेश का रतलाम जिला थाई अमरूद की रिकॉर्ड पैदावार कर रहा है. लेकिन क्या आपको पता है थाई अमरूद की खेती कैसे होती है?
