लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

बिहार: ‘ऑक्सीजन मैन’ की सांसें चलती रहें इसलिए चाहिए मदद, CM नीतीश कुमार कर चुके हैं सम्मानित

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

हाइलाइट्स

ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर दशरथ राय अस्पताल में भर्ती किए गए.
बीमार दशरथ राय को इलाज के लिए पैसों का अभाव, मदद की जरूरत.
2012 में बिहार वन पर्यावरण विभाग ने दशरथ राय को किया था सम्मानित.

छपरा. बालू मजदूर दशरथ राय पर पर्यावरण सुरक्षा का ऐसा जुनून चढ़ा कि अपने जीवन काल में उन्होंने 35000 से ज्यादा वृक्ष लगाकर इलाके को हरा भरा बना दिया. मजदूरी करने वाले दशरथ राय सप्ताह में 5 दिन मजदूरी करते हैं और दो दिन अपना वक्त पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने में देते हैं. लेकिन बुजुर्ग हो चुके दशरथ राय इन दिनों बीमार चल रहे हैं. इन्हें इलाज की जरूरत है, परन्तु ऐसे बुरे वक्त में कोई इनके साथ नहीं है. हालांकि, एक दो लोगों ने अपने स्तर से इनकी मदद करने का प्रयास किया है. बता दें कि दशरथ राय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सम्मानित कर चुके हैं.

दशरथ राय अति साधारण परिवार से आते हैं. बचपन से उनकी इच्छा पेड़-पौधों के साथ रहने की थी. बड़े होने पर किसी भी उपेक्षित पेड़-पौधे को देखकर उनके मन में टीस उठती थी. बाद में उन्होंने ऐसे पौधों को सही जगह देखकर लगाना शुरू किया. राह चलने वाले या खेतों में काम करने वाले लोगों के लिए वृक्ष की छांव से बढ़कर कुछ नहीं. दशरथ राय का सपना है कि सभी सार्वजनिक जगहों के पास राहगीरों के विश्राम के लिए पेड़ की छाया उपलब्ध कराना. धीरे-धीरे यह उनकी आदत बन गई.

एक बार छपरा के डुमरी-जुआरा रेलवे स्टेशन के पास उन्होंने स्वयं के लगाए पौधों में पानी देने के लिए रेल के गेटमैन से बाल्टी मांगी तो गेटमैन ने उन्हें दुत्कार दिया. परन्तु, अपनी धुन के पक्के श्री राय कहां मानने वाले थे और बात बढ़ने लगी. गेटमैन ने जब यह कहा कि बहुत सारे लोग बाल्टी के लिए इसी तरह की बातें करते हैं. इतना सुनते ही उन्होंने अपने शरीर के ऊपरी कपड़े उतार कर गेटमैन को दे दिए और कहा कि जब बाल्टी वापस करेंगे तब कपड़े दे देना. आखिरकार उनके लगाए वृक्षों को पानी मिला और दशरथ के मन का संतोष.

गड़खा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोठिया के प्राण राय टोला के निवासी श्री दशरथ राय मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन परिवार के लिए पांच दिन और पेड़ के लिए दो दिन देना कभी नहीं भूलते. बीमार होने पर भी वे पेड़ों के लिए समय निकाल ही लेते हैं. इस कार्य में उनकी धर्मपत्नी और दो लड़के भी कंधा से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करते हैं, जबकि पत्नी सर्वाइकल स्पौन्डिलाइटिस की मरीज हैं.

पिछले 1 महीने से दशरथ राय की तबीयत बिगड़ गई है और वह घर में ही जिंदगी मौत से जूझ रहे थे. ऐसे में चिरांद विकास समिति के सचिव श्रीराम तिवारी ने उन्हें थोड़ी आर्थिक मदद कर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. दशरथ राय का कहना है कि सरकार अगर थोड़ी मदद कर दे तो उन्हें अच्छा लगेगा, लेकिन उन्हें किसी से शिकायत नहीं है. 2012 में वन पर्यावरण विभाग ने दशरथ राय को सम्मानित किया था और यह सम्मान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया था.

Tags: Chhapra News, CM Nitish Kumar, Inspiring story, Saran News

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?