नई दिल्ली : हर रोज की तरह बुधवार को संसद सत्र चल रहा था. 13 दिसंबर का दिन था. सुबह 9:00 बजे संसद भवन परिसर में एक उच्च स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें 2001 में संसद भवन हमले के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई थी. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति सहित पक्ष और विपक्ष के सारे नेता मौजूद थे और यह उम्मीद की जा रही थी कि अन्य दिनों की अपेक्षा 13 दिसंबर के दिन संसद की सुरक्षा व्यवस्था अपने उच्चतम स्तर पर होगी. इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद 11:00 बजे सदन की कार्रवाई शुरू हुई. हम भी रिपोर्टिंग करने के लिए संसद भवन परिसर के पास थे और जो जो संसद भवन में हो रहा था, उसके फ्लैश और बातें लगातार ऑफिस को बता रहे थे.
द सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स अमेंडमेंट अस बिल 2023 लोकसभा में करीब 11:30 बजे पेश किया गया. इसकी जानकारी तुरंत हमने अपने ऑफिस को दी. इसके बाद हम संसद के बाहरी परिसर में मौजूद थे. अचानक 12:33 पर संसद भवन के ट्रांसपोर्ट भवन गेट पर ठीक सामने लाल और पीले रंग का धुआं दिखने लगा. जैसे ही हम वहां पर पहुंचे दो लोगों को दिल्ली पुलिस उठाकर अपने साथ ले जाने लगी. संसद भवन के ठीक सामने हुई ऐसी घटना हमारे लिए आश्चर्य करने वाली थी फिर उसके बाद संसद भवन के जो भीतर हुआ वह और ज्यादा चौंकाने वाला था.
अचानक दर्शक दीर्घा से दो युवक नीचे की ओर कूदने का प्रयास करते हैं, जिसमें से एक युवक सफल हो जाता है. जैसे ही हमने संसद भवन के भीतर यह नजारा देखा सांसदों का एक झुंड एक युवक के ऊपर टूट पड़ा और कहीं वह कुछ अनहोनी घटना न करने लगे उसको काबू में करने लगे. लेकिन इन दोनों चौका देने वाली घटना में एक ही चीज समान थी संसद भवन के बाहर और संसद के भीतर उन युवक ने स्प्रे किया लाल और पीले रंग का. हमें अंदाजा लग गया था कि शायद वह कुछ बताना चाहते थे और आगे की ओर बढ़ना चाहते थे, लेकिन इससे पहले अपनी कोशिश में वह सफल हो जाते सांसदों ने उनको अपने काबू में पा लिया.
Parliament Security Breach LIVE
इसके बाद हम संसद के बाहर आए. सांसद दानिश अली ने इस पूरी घटना को बयां किया. उनका कहना था कि संसद दीर्घा से दोनों युवक एक कूद गए. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था और जैसे ही वह युवक कूदे और आवाज आई, सारे सांसद उसी वक्त जो संसद भवन में मौजूद थे वह अलर्ट हो गए. हमारे सामने जिस समय संसद भवन में युवक कूदे पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद मुर्मू अपना वक्तव्य संसद में दे रहे थे और चेयर की कुर्सी पर बैठे थे मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल. भारत माता की जय, जय भीम, तानाशाही नहीं चलेगी, इस तरीके के नारे संसद भवन परिसर के बाहर वह पुलिस हिरासत में लिए गए लोग लग रहे थे. इसमें एक महिला भी थी और यही नारों की आवाज हमें अंदर भी सुनाई दी.
इस चौंकाने वाली घटना के सामने आने के बाद तुरंत हमने उन सांसदों से बात की जो संसद भवन परिसर में उस घटना के वक्त मौजूद थे और उन्होंने यह बताया कि उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि एकाएक किस तरीके से यह युवक आएंगे और ऐसी हरकत करेंगे. इन सांसदों में मलूक नागर, हनुमान बेनीवाल और आंध्र प्रदेश सांसद जी मोहन बाबू शामिल थे. सबका यही कहना था कि एकाएक हुई इस हरकत के बाद वह भी चौंकन्ने हो गए और तुरंत उस युवक को काबू में पा लिया गया.
इसके बाद हमारी नजर उस स्प्रे के कैन और स्प्रे के रंग पर पड़ी. पीले और हरे रंग के यह स्प्रे संसद भवन परिसर के बाहर पड़ा हुआ था. इसी रंग का धुआं उन युवकों के पास से दिख रहा था. तुरंत जांच एजेंसियों ने इस स्प्रे को अपने काबू में किया और अपनी जांच शुरू कर दी.

इसके बाद इस खबर से जुड़े हर पहलू की हम रिपोर्टिंग करने लगे. सबसे पहले दिल्ली पुलिस की टीम यहां पर पहुंची. उसके बाद फौरन सिक्योरिटी टीम उसके बाद एनडीआरएफ की टीम और उन्होंने अपने स्तर पर जांच शुरू की. चाहे सांसद हो या जांच अधिकारी या फिर पार्लियामेंट का सिक्योरिटी स्टाफ हो सबके चेहरे पर हमने एक हैरानी और चौंकाने वाला भाव दिखा कि कैसे कोई शख्स इस तरीके की हरकत संसद भवन के अंदर और बाहर कर सकता है.
.
Tags: Parliament, Parliament house, Parliament news, Parliament session
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 11:44 IST
