नई दिल्ली: संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सरकार का लगातार एक्शन जारी है. न केवल आरोपियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी हो रही है, बल्कि गृह मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं. संसद भवन सुरक्षा चूक मामले में अब तक सरकार द्वारा 24 घंटे से भी कम समय में 4 बड़ी कार्रवाई हो चुकी है. दरअसल, संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया. तो चलिए जानते हैं सरकार ने इस मामले में अब तक क्या-क्या किया है.
1. आठ सुरक्षाकर्मी सस्पेंड: लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया. निलंबित किए गए लोगों की पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र के रूप में की गई है.
2. जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन: गृह मंत्रालय ने संसद भवन सुरक्षा चूक मामले की जांच करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसे सीआरपीएफ के डीजी लीड करेंगे.
संसद सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा सचिवालय का बड़ा एक्शन, 8 सुरक्षाकर्मी हुए सस्पेंड
3. UAPA के तहत केस दर्ज: दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक की घटना के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में यूएपीए और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
4. अब तक 6 गिरफ्तारी: संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस घटना का मास्टरमाइंड माना जा रहा ललित झा अब भी फरार है.

बुधवार को हुई संसद की सुरक्षा में सेंधमारी
गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई, जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया. इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है. संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है.
.
Tags: Delhi police, Parliament, Parliament news, Parliament session, UAPA Case
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 12:13 IST
