हाइलाइट्स
बेतिया में महिला ने तीन मिनट में तीन बच्चों जन्म दिया.
तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ, GMCH के डॉक्टर्स हैरान.
बेतिया. जीएमसीएच अस्पताल में एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है. तीन मिनट में तीन बच्चे का जन्म हो गया जो हैरान करने वाला है. तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जन्मे बच्चों में दो पुत्र और एक पुत्री है. तीनों बच्चे ऑपरेशन से पैदा हुए हैं. एक साथ तीन बच्चों का जन्म अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं परिजन काफी खुश हैं और डॉक्टर को बधाई दे रहे हैं.
तीन बच्चों का एक साथ जन्म लेना कोई अचरज वाली बात नहीं, लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि महिला ने तीन मिनट में 3 बच्चों को जन्म दिया है. दरअसल, नौतन थाना क्षेत्र निवासी महिला शबनम खातून को बेतिया जीएमसीएच में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. जहां सिजेरियन कर उसकी प्रसव कराया गया. इस दौरान महिला ने दो पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया.
जीएमसीएच के चिकित्सकों ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. इसमें पहले बच्चा का वजन 2.2 किलोग्राम, दूसरे बच्चे का वजन 1.75 किलोग्राम और तीसरे बच्चे का वजन 1.4 किलोग्राम है. इसमें पहले बच्चे का जन्म आज बुधवार सुबह 6.37 बजे, दूसरा बच्चा 6.38 बजे तथा तीसरा बच्चा 6.39 बजे जन्म लिया है.
वहीं, डॉक्टर ने बताया कि ऐसा मामला बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन, सही समय पर सीजेरियन होने के कारण तीनों बच्चों को सफल तरीके से बाहर निकाला गया. इधर, सूचना मिलने के बाद परिजनों में भी काफी खुशी है. परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन को इस सफल सीजेरियन के लिए धन्यवाद दिया है.
.
Tags: Ajab ajab news, Ajab Bhi Ghazab Bhi, Ajab Gajab, Ajab Gajab news, OMG News
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 18:46 IST
