नई दिल्ली. ‘करी एंड साइनाइड – द जॉली जोसेफ केस’ का ट्रेलर 13 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. 22 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म रिलीज होगी. यह केरल के कोझीकोड़ की एक सच्ची घटना पर आधारित मर्डर मिस्ट्री है. मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिरी केरल में ऐसा क्या हुआ था, जिसपर यह फिल्म बनाई जा रही है. आइये हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं.
