नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की महिला सिविल जज ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ से अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति मांगी है. इस संबंध में महिला जज ने एक पत्र भेजा है जिसमें उसने जिला जज द्वारा यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. जानकारी के मुताबिक महिला ने पत्र में आग्रह किया है कि उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाए.
पत्र में कहा कि एक जिला जज द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया. बाराबंकी में तैनाती के दौरान जिला जज द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई. वे महिला जज को रात में मिलने को कहते थे. महिला जज का कहना है कि इस बारे में उसने कई बार शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. इससे निराश होकर उसने मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा है.
.
Tags: Justice DY Chandrachud, Supreme Court, UP news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 22:32 IST
