लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

OMG: खेल-खेल में चुंबक निगल गया 5 साल का मासूम, परिजनों की थम गई सांसें, फिर जो हुआ वो…

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

मेरठ. यूपी के मेरठ के तक्षशिला कॉलोनी में मोहित शर्मा परिवार के साथ रहते हैं. उनका पांच साल का बेटा अनिक एलकेजी में पढ़ता है. बच्चे की मां भी उसी स्कूल में शिक्षिका हैं. मोहित ने बताया कि उनका बेटा बिस्तर पर खेल रहा था और उसने एक चुंबक निगल लिया. शक होने पर पिता ने पूछा तो उसने घटना के बारे में बताया. मोहित और उनकी पत्नी घबरा गए और बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. इमरजेंसी में डॉक्टर ने बच्चे को देखा और उसका एक्सरे कराया. एक्सरे में बच्चे के पेट में चुंबक दिखाई दिया.

डॉक्टर ने बताया कि चुंबक बच्चे की छोटी आंत में दिखा है. कुछ घंटे बाद दोबारा फिर एक्सरे कराया गया तो चुंबक छोटी आंत से सरककर बड़ी आंत में पहुंच गया. आज जब चुंबक मल के रास्ते बाहर निकला तो माता-पिता ने राहत की सांस ली और सभी की जान में जान आई.

दूरबीन से निकाला जाता है चुंबक
डॉक्टर ने बताया कि चुंबक गोल और नुकीला दो तरह का होता है. नुकीला चुंबक पेट में चला जाए तो वह आंतों को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर दो चुंबक बच्चा निगल गया होता और दोनों पेट में जाकर चिपक गए होते तो हालात और भयावह हो सकते थे. वो कहते हैं कि आमतौर पर ऐसे पदार्थ मल के रास्ते निकल जाते हैं, लेकिन यदि नहीं निकलता तो उसे दूरबीन से निकाला जाता है.

बच्चों के पर ध्यान रखने की जरूरत
उन्होंने बताया कि यदि चुंबक पेट में हो और मरीज का एमआरआई या सीटी स्कैन कर दिया जाए तो चुबक का खिंचाव मशीन की ओर होने से स्थिति बिगड़ जाती है. ये घटना एक सबक देती है कि बच्चों के साथ कितनी सावधानी की जरूरत है. बच्चे को खेलने के लिए कोई नुकीली या धारदार चीज न दें, ये जानलेवा हो सकती हैं.

ये लक्षण दिखे तो ले जाएं अस्पताल
चुंबक और मोती जैसी चीजें बच्चों की पहुंच से दूर रखें. बच्चा कोई चीज निगल जाए तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. किसी चीज के निगलने पर बच्चे का बार-बार खांसना, उलटी होना, पेट में दर्द होना जैसे लक्षण दिखे तो उसे फौरन अस्पताल ले जाएं.

Tags: Ajab ajab news, Ajab Bhi Ghazab Bhi, Ajab Gajab news, Meerut Latest News, Meerut news, OMG News, UP latest news, UP news

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?