जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा में कौन बनेगा मुख्यमंत्री का सवाल उठने लगा था. विधायक दल की बैठक के बाद इस सवाल का जवाब मिला. बीजेपी विधायकों ने पूरी सहमति के साथ भजनलाल शर्मा को अपना नेता चुना. इसके बाद कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल पर विराम लग गया. अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया जाएगा. इसे देखते हुए ट्रैफिक को लेकर भी एडवायजरी जारी की गई है, ताकि किसी तरह की दिक्कत पेश न आए. अब बड़ा सवाल यह है कि भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख पाएंगे.
भजनलाल शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को आप न्यूज 18 राजस्थान, न्यूज 18 इंडिया, न्यूज 18 समेत अन्य चैनलों पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा www.hindi.news18.com और यूट्यूब चैनल पर जाकर भी लाइव प्रसारण देख सकते हैं. खबरों के मुताबिक, भजनलाल शर्मा के अलावा दो डिप्टी सीएम भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होने की संभावना है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ये हस्तियां
भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धमेन्द्र प्रधान, प्रह्लाद वेंकटेंश जोशी, अश्विनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पूरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया जैसे नेताओं और मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के CM भूपेन्द्रभाई पटेल, हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, CM पेमा खांडू, असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के CM प्रमोद सांवत, CM माणिक साहा, CM एन वीरेन सिंह, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम चौना मीन, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस, डिप्टी सीएम यानथुंगो को भी न्योता भेजा गया है.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 12:51 IST
