नई दिल्ली: राज्यसभा हो या लोकसभा, दोनों जगहों पर विपक्ष के सांसदों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा. दिन का पहला राज्यसभा का है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन (Derek O’Brien) को ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए गुरुवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. उसके बाद लोकसभा में विपक्ष के 5 सांसद निलंबित कर दिए गए. यह सभी सांसद कांग्रेस पार्टी के हैं.
लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों टी. एन. प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को आसन के प्रति अनादर को लेकर चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित किया गया. लोकसभा स्पीकर के आब्जर्वेशन के बाद ये सांसद सस्पेंड हुए हैं.
.
Tags: Congress, Loksabha, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 14:54 IST
