अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः संसद भवन में हंगामा करने वाले लखनऊ के रहने वाले सागर शर्मा के मामा प्रदीप शर्मा का बुधवार रात से ही रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी आंखें सूज चुकी हैं. यही नहीं, कल रात से उन्होंने अपने बच्चों को सही तरीके से खाना भी नहीं खिलाया है. प्रदीप शर्मा से पूछा गया कि जब सागर घर आएगा, तब इस विवाद को लेकर क्या करेंगे? उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले उससे एक ही सवाल पूछेंगे कि किसके बहकावे में आकर उसने यह सबकुछ किया है.’ साथ ही कहा कि सागर को बहकाया गया है. उसका ब्रेन वॉश किया गया है. वह ऐसा लड़का बिल्कुल भी नहीं है.
प्रदीप शर्मा ने कहा कि भूखे रहना मंजूर है, लेकिन सागर ने जो किया है उससे समाज में नाम खराब हुआ है. सागर ने समाज में नाम गंदा किया. इस उम्र में आकर इतना कुछ देखना पड़ेगा, यह उम्मीद नहीं थी. साथ ही बताया कि सागर अपने घर का इकलौता बेटा होने के साथ अकेला कमाने वाला है. वह ई-रिक्शा चलाता था और उसी पर पूरा परिवार निर्भर है. जबकि सागर के पिता रोशन लाल शर्मा कारपेंटर हैं.
सरकार करे पूरी जांच
सागर के मामा प्रदीप ने कहा, ‘उम्मीद है कि सरकार पूरी तरह निष्पक्ष जांच करेगी. सागर अभी बच्चा है. उसकी उम्र सिर्फ 25 से 26 साल के बीच में है.’ साथ ही कहा कि उसे किसने बहकाया और किसने उसका ब्रेन वॉश किया, यह सच जरूर सामने आना चाहिए.
नेताओं से नहीं है संबंध
सागर के मामा ने कहा कि सागर का कभी किसी नेता या राजनीतिक दलों से संबंध नहीं था. सागर कभी किसी धरना प्रदर्शन या रैली में शामिल होने के लिए नहीं गया था. अब उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इससे पूरा परिवार सदमे में है.
घर बैठी है जवान बहन, लेकिन…
प्रदीप शर्मा ने कहा कि सागर की जवान बहन माही सिर्फ 15 साल की है. माही की पढ़ाई छूट गई थी, क्योंकि सागर उसकी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पा रहा था. सागर की बहन का भी रो रोकर बुरा हाल है.
.
Tags: Indian Parliament, Parliament house, Parliament news, Parliament Winter Session
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 14:43 IST
