नई दिल्ली: संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को देश की संसद में सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई, जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया. इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. इस घटना में शामिल अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया है. तो चलिए जानते हैं इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की पूरी कुंडली.
1. सागर शर्मा (लखनऊ)
संसद की दर्शक दीर्घा में कूदने वालों में शामिल सागर लखनऊ के आलम बाग स्थित रामनगर में किराए के मकान में रहता है. परिवार उन्नाव के पूरवा का रहने वाला है. सागर अपने घर से दोस्तों के साथ एक जरूरी काम का हवाला देकर 11 दिसंबर को गया था. वह दो साल पहले बेंगलुरु गया था. वहां से लौटकर आने के बाद ही वह ई रिक्शा चलाने लगा. पिता कारपेंटर का काम करते हैं. उसका परिवार पिछले 15 वर्षों से लखनऊ में रह रहा है.
2. मनोरंजन गौरा (मैसूर, कर्नाटक)
मनोरंजन गौरा ने 2016 में इंजीनियरिंग में बैचलर की पढ़ाई पूरी की. उसने दिल्ली और बैंगलूरु की कुछ कंपनियों में काम किया है. अब लंबे समय से वह मैसूरु में रहकर खेती का काम देख रहा था. मनोरंजन के पिता देवराजे गौड़ा का कहना है कि अगर मेरे बेटे ने कुछ गलत किया है, तो उसे फांसी दे दो. संसद का अपमान करने वाला मेरा बेटा नहीं हो सकता. संसद हम सबकी है. संसद के प्रति असम्मानजनक व्यवहार करना किसी को भी स्वीकार्य नहीं है. चाहे वह मेरा बेटा ही क्यों न हो. यह अस्वीकार्य है.
3. नीलम आजाद (जींद, हरियाणा)
नीलम आजाद के फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वो आंदोलनजीवी है. उसे पहले भी कई विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय देखा गया है. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से जब पीटी उषा पहलवानों के प्रदर्शन के दौरान जब उनसे बातचीत के लिए गई थी. उन्हें वहां चोट पहुंचाने की कोशिश हुई थी. बताया जा रहा है कि पीटी उषा के साथ धक्का मुक्की करने वाली प्रदर्शनकारियों में नीलम भी शामिल थी. उस घटना में नीलम की भूमिका की जांच होनी चाहिए. नीलम हरियाणा के जींद के घसो कला की रहने वाली है. कुछ समय पहले तक हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहकर सिविल सर्विस तैयारी कर रही थी. 25 नवंबर को वह घर जाने की बात कहकर पीजी से चली गई थी. उसके साथ पीजी में रहने वाली लड़कियों ने मीडिया को बताया है कि उसकी रुचि राजनीति में बहुत ज्यादा रहती है. वो गांव के लोगों के साथ किसान आंदोलन में भी सक्रिय थी.
4. अमोल शिंदे (लातूर, महाराष्ट्र)
25 वर्षिय अनमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातुर जिले के चाकुर तहसील के जरी गांव का रहने वाला है. अमोल शिंदे ने स्नातक किया है. वह दलित समाज से आता है. वह पुलिस और सेना में जाने की भर्ती परीक्षा तैयारी कर रहा था. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. वह दीहाड़ी मजदूरी करता है.
5. विक्की (गुरुग्राम, हरियाणा)
विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. चारों आरोपी गुरुग्राम के सेक्टर-7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शर्मा दंपति के घर पर ही रुके थे. चारों सागर शर्मा के दोस्त बताए जाते हैं. विक्की शर्मा मूल रूप से हिसार का रहने वाला है.

6. ललित झा
ललित झा के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है. वह बिहार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक है. सभी आरोपियों को इकट्ठा करने में उसकी अहम भूमिका बताई जा रही है.
.
Tags: Crime News, Delhi police, Parliament, Parliament news, Parliament session
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 12:59 IST
