नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) को राज्यसभा के वर्तमान सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. डेरेक ओ ब्रायन को बुधवार को रूल बुक चेयर की तरफ फेंकने के मामले में निलंबित किया गया है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने वाले बिल पर बहस के दौरान रूल बुक चेयर की तरफ फेंकी थी, जिस पर भूपेंद्र यादव और पीयूष गोयल ने उस दौरान आपत्ति भी दर्ज करवाई थी.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने डेरेक ओ ब्रायन को सदन वर्तमान शीतकालीन सत्र की कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे बहुमत से पास किया गया.
.
Tags: Rajya sabha, TMC Leader, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 12:46 IST
