
संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपी मनोरंजन ने संसद भवन के अंदर रेकी की थी. चारों आरोपी डेढ़ साल पहले एक-दूसरे से मिले थे. सभी आरोपी भगत सिंह फैन क्लब के फेसबुक पेज पर मिले थे. 9 महीने पहले संसद विरोधी योजना बनाई थी. जुलाई में सागर ने संसद भवन के बाहर रेकी की थी. लोकसभा में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद में विपक्ष अराजक स्थिति पैदा ना करें. पुरानी संसद में भी ऐसी घटनाएं घटीं. पास देने में सावधानी बरतें. सभी मिलकर घटना की निंदा करें. अराजक लोगों को पास ना दिया जाए. पुरानी संसद में कागज फेंकने की घटनाएं घटीं थीं.
