वडोदरा: गुजरात के महिसागर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दिल का दौरा पड़ने से एक युवक की जान चली गई. वहीं बेटे की मौत का सदमा लगने बूढ़ी मां ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद मां-बेटे का उनके पैतृक लुनावाड़ा तालुका में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. मृतक युवक का नाम अश्विन पटेल बताया जा रहा है, जो कि 56 वर्ष का था. अश्विन बालासिनोर तालुका के वनकबोरी में रहते थे. दोपहर को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. जब उनका शव गांव पहुंचा, तो अश्विन की मां धूली बेहोश हो गईं. बाद में डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पटेल लूनावाडा तालुका के दलवैसवली गांव के रहने वाले थे. लेकिन वनकबोरी में रहते थे. मृतक के परिवार को उसकी मौत के बारे में सूचित किया गया और शव को दलवसवली ले जाने की व्यवस्था की गई. दलवसावली में परिवार के पड़ोसी सागर पंड्या ने कहा, “हमने अपने गांव या आस-पास के इलाकों में ऐसी दुखद मौतों के बारे में कभी नहीं सुना है. ऐसा लगता है कि मां अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई.”

पंड्या ने कहा कि परिवार ने दाह संस्कार के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों से रिश्तेदारों के आने का इंतजार किया। उन्होंने कहा, “उनमें से कई पहले से ही बेटे की मौत के कारण आ रहे थे. मंगलवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया.”
.
Tags: Gujarat, Gujarat news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 16:02 IST
