लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार प्रथम दिवस। किसान मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है सरकार ने अपने 11 साल पूर्ण किए इसे लेकर हमारे सरकार से 11 सवाल हैं-चौधरी राकेश टिकैत। हरिद्वार(उत्तराखंड)-उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुंभ) के आज प्रथम दिवस वीआईपी घाट और लाल कोठी पर समीक्षा बैठक की गई इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई प्रदेशों के किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने समीक्षा बैठक | मिर्ताला गांव में शुक्रवार को जेसीबी से तालाब की खुदाई चल रही है। रोजगार की खोज के लिए मजदूर गांव छोड़ने को मजबूर l | श्रीमान अखिलेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी पार्टी* एव *श्रीमती पुनम नारायण सिंह राष्ट्रीय महासचिव* एवं *श्रीमान तिलक राम यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* एवं *श्रीमान भारत विकास जी राष्ट्रीय प्रवक्ता* एवं *श्रीमान विजय प्रताप सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष* उत्तर प्रदेश | बिंवार (हिमांशु गेस्टहाऊस) भाजपा हमीरपुर द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम ११ वर्ष विकसित भारत के अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण अंतर्गत आयोजित प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्री सुनील पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। | राजधानी लखनऊ के विकासखंड काकोरी ग्राम पंचायत लालपुर गोशा ग्राम पंचायत में प्रधान पुतान सिह मौर्य उर्फ छोटू भाई के नेतृत्व में जनकल्याण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया रिपोर्ट आनंद कुमार गौसा लालपुर काकोरी | राजधानी लखनऊ के विकासखंड काकोरी ग्राम पंचायत लालपुर गोश ग्राम पंचायत में प्रधान पूतन सिंह के नेतृत्व में जनकल्याण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सारी ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे जैसे वृद्धा पेंशन या आवास स्वास्थ्य को लेकर भी डॉक्टर मौजूद रहे रिपोर्ट आनंद कुमार गौसा लालपुर काकोरी |
Traffic tail

Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में चूक के लिए कौन जिम्मेदार? 22 साल पहले आतंकियों ने क्यों बनाया था निशाना

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्ली. संसद भवन (Parliament Security Breach) की सुरक्षा में 22 साल बाद एक बार फिर से बड़ी चूक हुई है. 22 साल पहले भी संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चुक हुई थी. 13 दिसंबर, 2001 को भी संसद को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था. इस हमले में दिल्ली पुलिस के 6 जवान, संसद सुरक्षा सेवा के दो जवान और एक माली सहित 9 लोगों की मौत हो गई थी. आपको बता दें कि साल 2001 में हमले के बाद राष्ट्रपति भवन और संसद भवन की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई थी. हालांकि, पीएम की सुरक्षा एसपीजी करती है और जब पीएम संसद भलन में होते हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के पास होती है. लेकिन, संसद भवन के अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी और चूक के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर सिक्योरिटी संसद भवन जिम्मेदार होते हैं. ज्वाइंट डायरेक्टर सिक्योरिटी की रिपोर्टिंग लोकसभा अध्यक्ष के पास होती है. दिल्ली पुलिस के पूर्व आईपीएस अधिकारी का मानना है कि दर्शक दीर्घा से व्यक्ति अगर छलांग लगाता है तो कहीं न इंटिलिजेंस की भी विफलता है.

बता दें कि बुधवार को लोकसभा में विजिटर गैलरी से दो संदिग्ध संसद भवन के अंदर कूद पड़े. दोनों शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर सांसदों के बीच पहुंचना बड़ी चूक मानी जा रही है. दिल्ली पुलिस के पूर्व ज्वाइंट सीपी और एसबीएस त्यागी कहते हैं, साल 2001 के संसद हमले के वक्त मैं वीआईपी ट्रैफिक सुरक्षा देख रहा था. अजय राज शर्मा उस समय कमिश्नर ऑफ पुलिस थे. साल 2001 में हमला था, जिसमें एक गाड़ी में एमएचए का स्टीकर था और उसका मकसद था कि संसद भवन के अंदर घुस कर सभी सांसदों को गोली से मारना. उस समय हमलावरों ने रैकी ठीक से नहीं कर पाया और वीपी के सिक्योरिटी में जाकर गाड़ी मार दिया. उसके आगे जाने का रास्ता नहीं था. दिल्ली पुलिस के एक सुरक्षा कर्मी को भी हमलावरों ने मार दिया. फिर एक सीआरपीएफ के जवानों ने एक आतंकवादी को गोली मारी. इस हमले में दिल्ली पुलिस के 9 जवान शहीद हुए. लेकिन, इस हमले में कई जवानों को गोली जरूर लगी लेकिन हमारे सांसद और मंत्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. बाद में ये आतंकवादी पकड़े गए.

Parliament Security Breach, Security Breach in Parliament, India Parliament Attack, New Parliament Building Security Breach, Security Breach Parliament, Today Parliament News, Parliament of India, Attack on Parliament, Indian Parliament Attack, SBS TYAGI, IPS SBS TYAHI, DELHI POLICE SBS TYAGI, संसद भवन हमला, 13 दिसंबर 2001, 13 दिसंबर 2023, पार्लियामेंट हाउस पर हमला

साल 2001 के हमले में दिल्ली पुलिस के 9 जवान शहीद हुए थे.

सुरक्षा में कैसे हुई चूक?
त्यागी आगे कहते हैं, उस समय भारत में आतंकवादी हमले लगातार हो रहे थे. माहौल बड़ा खराब था. उस समय सुरक्षा व्यवस्था उतनी अच्छी नहीं थी, जितनी अभी है. देखिए पार्लिायामेंट में सिक्कोरिटी की अलग व्यवस्था है. वाच एंड वार की अलग सुरक्षा रहती है. लेकिन, प्रधानमंत्री जहां रहते हैंवहां कोर सिक्योरिटी एसपीजी के हाथ में होती है. अगर प्रधानमंत्री संसद में हैं और कोई आदमी कूद गया है तो यह बड़ी चूक है.’

दिल्ली पुलिस की ये है जिम्मेदारी
साल 2001 में हमले के दौरान दिल्ली पुलिस में वीआईपी सुरक्षा देख रहे उस समय के डीसीपी प्रभाकर कहते हैं, देखिए मैं उस समय की स्थिति अलग थी. मैं देश से बाहर हूं और मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. साल 2001 में आतंकवादी हमला था. मैं अभी कह नहीं सकता हूं कि यह हमला किस मकसद की गई है. दिल्ली पुलिस जरूर जांच कर रही होगी कि आखिर नए संसद भवन में सुरक्षा में कैसे चूक हो गई है.

parliament attack

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागते हुए स्पीकर की कुर्सी की तरफ़ बढ़ने लगे.

ये भी पढ़ें: Security Breach in Parliament: संसद भवन के भीतर किसके पास होता है सुरक्षा का जिम्मा? किस-किससे मिलती है मदद

बुधवार को लोकसभा में दो शख्स जिसमें एक महिला और एक पुरुष घुसे और बेंच पर चढ़कर कूदने लगे. इस घटना के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी दौड़े और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया. आपको बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक का मामला ऐसे वक्त में आया है, जब आज ही के दिन यानी 13 दिसंबर को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था और 9 जवान शहीद हुए थे.

Tags: Attack, Delhi police, Parliament, Parliament house

Source link

Leave a Comment

और भी

राष्ट्रीय चिंतन शिविर हरिद्वार प्रथम दिवस। किसान मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है सरकार ने अपने 11 साल पूर्ण किए इसे लेकर हमारे सरकार से 11 सवाल हैं-चौधरी राकेश टिकैत। हरिद्वार(उत्तराखंड)-उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुंभ) के आज प्रथम दिवस वीआईपी घाट और लाल कोठी पर समीक्षा बैठक की गई इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई प्रदेशों के किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने समीक्षा बैठक

श्रीमान अखिलेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी पार्टी* एव *श्रीमती पुनम नारायण सिंह राष्ट्रीय महासचिव* एवं *श्रीमान तिलक राम यादव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* एवं *श्रीमान भारत विकास जी राष्ट्रीय प्रवक्ता* एवं *श्रीमान विजय प्रताप सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष* उत्तर प्रदेश

बिंवार (हिमांशु गेस्टहाऊस) भाजपा हमीरपुर द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम ११ वर्ष विकसित भारत के अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण अंतर्गत आयोजित प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्री सुनील पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?