लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर यूपी पुलिस ने और टेढ़ी की अपनी नजर, ऐसे कसने जा रही शिकंजा

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

हाइलाइट्स

जैनब फातिमा के नाम से अलग अलग बैंकों में खाते तलाशेगी पुलिस.
पुलिस को आशंका-जैनब ने मिले-जुले नामों से बैंक में खाते खुलवाए.

प्रयागराज. उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में फरार माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर पुलिस अब और शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. पुलिस जैनब फातिमा के बैंक खातों की पड़ताल करेगी. पुलिस की जिराफ टीम यह पता लगाएगी कि जैनब के नाम से अलग अलग बैंकों में कुल कितने बैंक खाते हैं. पुलिस को आशंका है कि जैनब अपने नाम के अलावा मिले-जुले नामों से बैंक में खाते खुलवाए हैं.

यूपी पुलिस द्वारा अब यह पता लगाया जा रहा है कि जैनब फातिमा किसी दूसरे नाम से खाता तो नहीं संचालित कर रही थी. बैंक खातों में बड़े ट्रांजैक्शन पाए जाने के बाद उसे सीज करने की भी कार्रवाई हो सकती है. पुलिस का मानना है कि बैंक खाता सीज होने से आर्थिक रूप से जैनब फातिमा की कमर टूट जाएगी.

दरअसल, अशरफ के जेल जाने के बाद उसके अवैध साम्राज्य को जैनब फातिमा ही संभाल रही थी. धूमनगंज थाना पुलिस ने तीन दिसंबर को सल्लाहपुर में जैनब फातिमा के मकान की कुर्की की कार्रवाई की थी. कुर्की के दौरान जैनब के घर से पुलिस को कई पर्चियां बरामद हुई हैं. जिससे इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि जैनब ही रूपयों का भी लेनदेन कर रही थी.

जैनब और उसके भाई सद्दाम और जैद मास्टर पर यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की संपत्ति को हड़पने का भी आरोप है. उसी जमीन पर जैनब ने मकान बनाया हुआ है, जिसमें कई दुकानें भी बनाई गई हैं. इसका किराया भी जैनब ही वसूल करती थी. इस मामले में वक्फ संपत्ति के केयरटेकर माबूद अहमद ने नवंबर महीने में पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में भी पुलिस को जैनब फातिमा और उसके भाई जैद मास्टर की तलाश है.

वहीं, बदायूं जेल में बंद अशरफ के साले सद्दाम का रिमांड बनवाने की तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है. हालांकि, उसका भी वारंट पुलिस पहले ही बदायूं जेल में तमील करा चुकी है. कोर्ट अब सद्दाम का ऑनलाइन रिमांड बनाने की तैयारी कर रही है.

Tags: Allahabad news, Prayagraj News, Up crime news, UP police

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?