हाइलाइट्स
जैनब फातिमा के नाम से अलग अलग बैंकों में खाते तलाशेगी पुलिस.
पुलिस को आशंका-जैनब ने मिले-जुले नामों से बैंक में खाते खुलवाए.
प्रयागराज. उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में फरार माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर पुलिस अब और शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. पुलिस जैनब फातिमा के बैंक खातों की पड़ताल करेगी. पुलिस की जिराफ टीम यह पता लगाएगी कि जैनब के नाम से अलग अलग बैंकों में कुल कितने बैंक खाते हैं. पुलिस को आशंका है कि जैनब अपने नाम के अलावा मिले-जुले नामों से बैंक में खाते खुलवाए हैं.
यूपी पुलिस द्वारा अब यह पता लगाया जा रहा है कि जैनब फातिमा किसी दूसरे नाम से खाता तो नहीं संचालित कर रही थी. बैंक खातों में बड़े ट्रांजैक्शन पाए जाने के बाद उसे सीज करने की भी कार्रवाई हो सकती है. पुलिस का मानना है कि बैंक खाता सीज होने से आर्थिक रूप से जैनब फातिमा की कमर टूट जाएगी.
दरअसल, अशरफ के जेल जाने के बाद उसके अवैध साम्राज्य को जैनब फातिमा ही संभाल रही थी. धूमनगंज थाना पुलिस ने तीन दिसंबर को सल्लाहपुर में जैनब फातिमा के मकान की कुर्की की कार्रवाई की थी. कुर्की के दौरान जैनब के घर से पुलिस को कई पर्चियां बरामद हुई हैं. जिससे इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि जैनब ही रूपयों का भी लेनदेन कर रही थी.
जैनब और उसके भाई सद्दाम और जैद मास्टर पर यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की संपत्ति को हड़पने का भी आरोप है. उसी जमीन पर जैनब ने मकान बनाया हुआ है, जिसमें कई दुकानें भी बनाई गई हैं. इसका किराया भी जैनब ही वसूल करती थी. इस मामले में वक्फ संपत्ति के केयरटेकर माबूद अहमद ने नवंबर महीने में पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में भी पुलिस को जैनब फातिमा और उसके भाई जैद मास्टर की तलाश है.
वहीं, बदायूं जेल में बंद अशरफ के साले सद्दाम का रिमांड बनवाने की तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है. हालांकि, उसका भी वारंट पुलिस पहले ही बदायूं जेल में तमील करा चुकी है. कोर्ट अब सद्दाम का ऑनलाइन रिमांड बनाने की तैयारी कर रही है.
.
Tags: Allahabad news, Prayagraj News, Up crime news, UP police
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 17:09 IST




