नई दिल्ली. सूत्रों के हवाले से खबर है कि संसद की सुरक्षा चूक मामले कुल छह लोग शामिल थे. दो लोकसभा के अंदर पकड़े गए और दो संसद के बाहर. जबकि दो अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश जारी है. बताया जाता है कि सभी आरोपी गुरुग्राम में रुके थे. अब जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुटी है. इनके नाम सागर, विक्रम, ललित, नीलम, अमोल और मनाेरंजन है. इन सभी 6 लोगों ने गुरुग्राम में देर रात मीटिंग की थी. ये घर विक्रम का था. जहां पर पार्लियामेंट के अंदर घुसने की साजिश रची गई थी. पुलिस को कुछ लोगों के मोबाइल फोन नही मिले हैं. जिनके बारे में जांच की जा रही है. आरोपियों के मोबाइल फोन की बरामदगी से काफी चीजें बाहर निकल सकती हैं. इसलिए टीमें इनसे पूछताछ कर रही हैं.
वहीं, पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर संसद भवन के अंदर और बाहर प्रदर्शन करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. गिरफ्तार किए गए चारों लोग अलग-अलग शहर से हैं तो फिर यह दोनों कैसे एक-दूसरे को जानते थे यह सबसे बड़ा सवाल है. अगर चारों एक दूसरे को जानते थे तो इनका मकसद क्या था? कितने समय पहले इन्होंने संसद में एंट्री की प्लानिंग की? क्या यह किसी संगठन के साथ जुड़े हुए हैं?

संसद के अंदर और बाहर बवाल मचाने वाले चारों आरोपियों की पहचान नीलम, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई है. इसमें से नीलम हरियाणा के हिसार की रहने वाली है और इसकी उम्र 42 साल है. वहीं अमोल शिंद महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है और यह 25 वर्ष का है. वहीं सागर शर्मा और मनोरंजन डी कर्नाटक के रहने वाले है लेकिन दोनों के शहर अलग-अलग हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद में स्मोक अटैक करने वाले चारों आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे.
.
Tags: Indian Parliament, Loksabha
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 17:44 IST
