हाइलाइट्स
राजस्थान में 15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर आयोजित किया जाएगा समारोह
जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को सूबे की कमान संभालेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर होगा. 15 दिसंबर को केवल भजनलाल शर्मा समेत दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ही शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल का गठन बाद में किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है. शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को सुबह 11.15 बजे आयोजित किया जाएगा.
बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुट गई है. समारोह के लिए विशिष्ट लोगों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेशभर से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. विशेष तौर पर आमंत्रित किए जाने वाले लोगों में प्रबुद्धजनों सहित राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं. खेल जगत और साहित्यिक जगत के खास लोगों को बुलावा भेजा जा रहा है.

शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सजावट की जाएगी
शपथ ग्रहण के मौके पर जयपुर शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सजावट की जाएगी. राजधानी प्रवेश मार्गों को सजाया जाएगा. पूरे शहर में भाजपा के झंडों और होर्डिंग कट आउट सहित पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं वाले पोस्टर तथा बैनर भी लगाये जाएंगे. समारोह स्थल को केसरिया झालरों और रोशनी से सजाने की तैयारियां भी चल रही हैं.
शर्मा ने सीएस और डीजीपी से की चर्चा
शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी उमेश मिश्रा सहित अन्य आला अधिकारियों को बुलाकर चर्चा की. उसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग हुई. इसमें सीएम सिक्योरिटी, राजस्थान पुलिस, एसपीजी, फायर व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए. उनके साथ बैठक में बीजेपी के नेताओं का एक डेलिगेशन भी मौजूद रहा.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 19:54 IST
