नई दिल्ली. संसद की सुरक्षा में चूक और प्रदर्शन करने संबंधी मामले को स्पेशल सेल ट्रांसफर कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले की FIR स्पेशल सेल दर्ज करेगी और फिर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी. स्पेशल सेल पूरी साज़िश का पता लगाएगी. एंटी नेशनल एक्टिविटी के एंगल से भी मामले की जांच होगी. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और धुआं फैला दिया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही अचानक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
घटना के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है तथा इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि संसद की सुरक्षा चूक मामले कुल 6 लोग शामिल थे. इनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके नाम सागर, विक्रम, ललित, नीलम, अमोल और मनाेरंजन है. इन सभी 6 लोगों ने गुरुग्राम में देर रात मीटिंग की थी.
मोबाइल फोन नहीं हुए बरामद, कई टीमें कर रहीं पूछताछ
पुलिस को कुछ लोगों के मोबाइल फोन नहीं मिले हैं. जिनके बारे में जांच की जा रही है. आरोपियों के मोबाइल फोन की बरामदगी से काफी चीजें बाहर निकल सकती हैं. इसलिए टीमें इनसे पूछताछ कर रही हैं. वहीं, पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर संसद भवन के अंदर और बाहर प्रदर्शन करने वालों के अन्य कनेक्शन को लेकर पड़ताल की जा रही है.
संसद में पीले रंग का धुआं और..
सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद संसद में पीले स्प्रे का छिड़काव किया. दोनों विजिटर्स गैलरी से कूद गए और लोकसभा के अंदर भाग गए. सदन के सीसीटीवी सिस्टम के फुटेज में गहरे नीले रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति को पकड़े जाने से बचने के लिए डेस्क पर छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. जबकि उसका साथी विजिटर्स गैलरी में स्प्रे छिड़कता रहा.
स्पेशल सेल स्कूल कॉलेज से लेकर अब तक की गतिविधियों पर पूछेगी सवाल
संसद भवन की सुरक्षा से जुड़े मामले में अब स्पेशल सेल कई बिंदुओं पर मामले की जांच करेगी. सूत्रों ने बताया कि यह देखा जाएगा कि इन चारों की स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई कहां से हुई है. बीते 1 साल से किन गतिविधियों में ये सभी शामिल रहे और क्या किसी धरने प्रदर्शन में या कोई रैली में किसी पब्लिक आयोजन में ये शामिल रहे थे? ये सभी दिल्ली कितने बार आए और क्यों आए? अभी दिल्ली कब से आकर रुके थे कहां-कहां रुके थे? संसद भवन के पास क्या आज पहली बार आए या पहले भी रैकी कर के गए थे?
मोबाइल- लैपटॉप और अन्य डिवाइस की जांच होगी
आरोपियों के मोबाइल फोन अगर उनके पास लेपटॉप या कोई अन्य डिजिटल डिवाइस होगी तो उसकी सघनता से जांच होगी. उसकी हिस्ट्री खंगाली जाएगी जिसके लिए स्पेशल सेल की IFSO यूनिट का सहारा भी लिया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया एक्टिविटी कैसी थी? चारों की यह महत्वपूर्ण है जिस पर जांच फोकस करेगी.

किस संगठन और किस विचारधारा से है प्रभावित
आरोपी किस विचारधारा से प्रभावित हैं या कैसे गतिविधियों से जुड़े रहे हैं? जांच एजेंसी परिवार के लोगों से जानकारी जुटाएगी. सभी के सोशल मीडिया अकाउंट जिस-जिस पर ये एक्टिव हैं; उनकी जांच की जाएगी. इन सभी के फोन कॉल रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे. घटना के पहले या उसके एक दिन पहले किस ने किस किस से बात की ये प्लानिंग का और किस-किस को पता था?
.
Tags: Delhi police, High security, Indian intelligence agency, Parliament, Special cell
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 21:42 IST
