लेटेस्ट न्यूज़
भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद | मलिहाबाद, लखनऊ। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की एक बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई। आपको | मलिहाबाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों के आदेश उनके ही कर्मचारी नहीं मानते एवं प्रशासन द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल से बैठक कर समय पर समय दिया गया लेकिन क्षेत्र एवं किसान की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया | आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लाक परिसर के गेट में दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन जताया गया जिसमें विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगों की समस्याएं हैं |
Traffic tail

कौन हैं संसद में दिलेरी दिखाने वाले मलूक नागर, लगातार 2 बार हारने के बाद जीता चुनाव, यूपी के सबसे अमीर सांसद

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

हाइलाइट्स

मलूक नागर को मायावती की बसपा ने 2009 और 2014 में मेरठ व बिजनौर से चुनाव लड़ाया.
मलूक नागर के अंदर जीतने की जिद और मुश्किलों से जूझने का जज्‍बा शुरू से था.
उनका जन्‍म हापुड़ जिले के शकरपुर गांव में 3 जुलाई, 1964 में हुआ था.

नई दिल्‍ली. मलूक नागर, यूपी के बिजनौर संसदीय सीट से लोकसभा सदस्‍य के बारे में भले ही अब तक देश के लोग ज्‍यादा नहीं जानते होगे, लेकिन बुधवार को संसद में हुई एक घटना के बाद उनका नाम भी सुर्खियों में आ गया. ऐसा नहीं है कि मलूक नागर ने संकट सिर पर देखकर अपनी हिम्‍मत जगाई है, बल्कि जीवटता उनके अंदर पहले से ही भरी हुई है. नागर ने यूपी में बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा से लगातार दो बार चुनाव हारने के बाद 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था.

मलूक नागर को मायावती की बसपा ने 2009 और 2014 में मेरठ व बिजनौर से चुनाव लड़ाया, लेकिन वह हार गए. इसके बाद भी न तो पार्टी का भरोसा उन पर कम हुआ और न ही मलूक का यकीन खुद पर घटा. उन्‍होंने लगातार तीसरी बार मैदान में जाते हुए बाजी मारी और यूपी में हाशिये पर पहुंची बसपा के लिए बड़ी जीत दर्ज की. मलूक का नाम यूपी के सबसे अमीर सांसदों में शुमार है.

https://hindi.news18.com/news/nation/security-breach-in-parliament-ban-on-entry-into-parliament-audience-gallery-e-passes-will-not-be-made-till-further-orders-7899032.html

लाख वोटों के अंतर से हारने के बाद वापसी
मलूक नागर के अंदर जीतने की जिद और मुश्किलों से जूझने का जज्‍बा शुरू से था. वह साल 2014 में बतौर बसपा प्रत्‍याशी बिजनौर संसदीय सीट से लड़े और 1 लाख से ज्‍यादा वोटों से हार गए. इसके बाद भी उनका हौसला कम नहीं हुआ. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍हें बसपा और सपा ने संयुक्‍त रूप से प्रत्‍याशी बनाया. दो पार्टियों की उम्‍मीदों का भार होने के बावजूद मलूक ने तीसरी बार में बड़े मार्जिन से जीत हासिल की.

हापुड़ में पैदा हुए बिजनेसमैन नागर
मलूक नागर यूपी के एक जानेमाने बिजनेसमैन हैं. उनका जन्‍म हापुड़ जिले के शकरपुर गांव में 3 जुलाई, 1964 में हुआ था. पिता रामेश्‍वर दयाल नागर और माता शांति नागर को इस बात की काफी खुशी थी, उनका बेटा पढ़ाई-लिखाई में अव्‍वल है. नागर ने 1980 में एचएनएस कॉलेज उपेरा से हाईस्‍कूल पास किया तो एएस इंटर कॉलेज, मेरठ से 12वीं पूरी की. साल 1985 में हापुड़ के एसएसवी डिग्री कॉलेज से विज्ञान में स्‍नातक यानी बीएससी करने के बाद उन्‍होंने बिजनेस का मन बनाया.

ये भी पढ़ें – Parliament Attack : कैसे हुआ हमला, कैसे पकड़े गए आरोपी… एक नज़र में देखें संसद में हुए हमले की पूरी घटना

यूपी के अमीर सांसदों में शुमार
मलूक उत्‍तर प्रदेश के बड़े कारोबारी हैं और उनका नाम राज्‍य के अमीर सांसदों की सूची में शामिल है. 2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसार, नागर की कुल संपत्ति करीब 250 करोड़ रुपये है. उनके पास 115 करोड़ से ज्‍यादा की अचल संपत्ति है, जिसमें प्रॉपर्टी और कृषि भूमि आती है. मलूक पर बैंकों का मोटा कर्ज भी है, क्‍योंकि बैंकोंने पिछले दिनों 101.61 करोड़ रुपये का बकाया है. एसबीआई ने उनके और भाई के खिलाफ 54 करोड़ रुपये वसूली का नोटिस जारी किया था, जिसके बाद नागर के कुछ ठिकानों पर आयकर छापे भी पड़े थे.

Tags: 2024 Loksabha Election, BSP Leader Mayawati, BSP UP, Business news in hindi

Source link

Leave a Comment

और भी

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?