लोकसभा कार्यवाही के दौरान बुधवार को सदन में दो युवकों के कूदने से हड़कंप मच गया. इस दौरान सदन में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. सदन में चारों तरफ धुआं धुआं भी हो गया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई और सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवकों को पकड लिया.
Two unidentified men today jumped from the visitors gallery of the #LokSabha leading to commotion and adjournment of the House. This incident happened when the House was taking up Zero Hour.
Talking to media outside Parliament #BJP MP Rajendra Agarwal who was presiding the… pic.twitter.com/ORNZNGCsOM
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 13, 2023
सांसद ने बताया आंखों देखा हाल
जिस समय सदन में यह सबकुछ हुआ उस समय चेयर पर बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल थे. इस घटना के बाद उन्होंने आंखों देखा हाल बयां किया. सांसद ने बताया- ‘हमको तो ये लगा शायद कोई गिर गया है, बाद में देखा कि दूसरा व्यक्ति उतर रहा है, तो लगा कि दोनों के दोनों गैलरी में से हाउस के अंदर कूदे हैं. कोई जूता खोल रहा था, उसमें से कुछ शायद धुआं उडाने वाला कोई जो उपकरण छुपा रखा था, वो पीट पीट कर कुछ आवाज भी हो रही थी. धुएं के साथ आवाज भी हो रही थी. इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया था. थोड़ा सा हाउस के धुआं हो गया था. अब जांच होगी अभी दो व्यक्ति पकड़े ही गए है. एक व्यक्ति और उनका साथी था मेरा अनुमान है.
.
Tags: Attack, Loksabha, Parliament, Parliament house
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 15:08 IST
