लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी का उन्नाव में कार्यक्रम को लेकर  बंधुवर सादर प्रणाम कल दिनांक 25 अप्रैल 2025 दोपहर 12:00 बजे से वक्फ बोर्ड सुधार जन जागरण अभियान रिपोर्टर सीमा मौर्य उन्नाव | भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद |
Traffic tail

‘ये तो बस दिल्ली का प्रदूषण’…संसद में गैस अटैक पर लोग शेयर कर रहे गजब के मीम्स, देखिए

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

संसद की सुरक्षा में बुधवार को भारी चुक हुई है. लोकसभा की कार्यवाही चल ही रही थी कि इस दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से कूद कर नीचे आ गए. इसमें से एक युवक ने पीले रंग की गैस अपने जूते से निकाल कर स्प्रे कर दिया. इससे संसद में धुआ-धुंआ हो गया. हालांकि, राहत की बात रही यह कोई जहरीली गैस नहीं थी.

इन युवकों को भी सांसदों और उनके सुरक्षा गार्डो ने धर-दबोचा. हालांकि, इन युवकों को क्या सजा दी जाएगी इस पर डिटेल्स रिपोर्ट आनी बाकी है. संसद में गैस अटैक ट्विटर या एक्स पर भी काफी ट्रेंड कर रहा है. लोगों के इस पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.

कुछ लोग इसको सुरक्षा से जोड़ कर सवाल खड़े कर रहे हैं जबकि कई लोग इस पर भी मीम बनाने से नहीं चुक रहे हैं. यहां पर आपको वायरल हो रहे ऐसे ही ट्वीट्स दिखा रहे हैं.

इसके अलावा दूसरे लोग भी मीम्स शेयर कर रहे हैं. कई लोग इसे दिल्ली के प्रदूषण से जोड़ कर देख रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि लोग अटैक के बाद भी रिलैक्स इसलिए दिख रहे हैं क्योंकि ये तो दिल्ली का प्रदूषण है.

Which MP gave these people visitor’s pass?

Security incharge of loksabha should be sacked immediately #ParliamentAttack#SecurityBreach #LokSabha pic.twitter.com/ETwMXD9WYj

— Mona Patel (@MonaPatelT) December 13, 2023

मोना पटेल नाम के यूजर ने इस अटैक को लेकर सीरियस सवाल पूछा है. उन्होंने लिखा है कि किस एमपी ने इन्हें संसद आने का पास दिया. लोकसभा के सिक्योरिटी इंचार्ज को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.

Tags: Indian Parliament

Source link

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?