संसद की सुरक्षा में बुधवार को भारी चुक हुई है. लोकसभा की कार्यवाही चल ही रही थी कि इस दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से कूद कर नीचे आ गए. इसमें से एक युवक ने पीले रंग की गैस अपने जूते से निकाल कर स्प्रे कर दिया. इससे संसद में धुआ-धुंआ हो गया. हालांकि, राहत की बात रही यह कोई जहरीली गैस नहीं थी.
इन युवकों को भी सांसदों और उनके सुरक्षा गार्डो ने धर-दबोचा. हालांकि, इन युवकों को क्या सजा दी जाएगी इस पर डिटेल्स रिपोर्ट आनी बाकी है. संसद में गैस अटैक ट्विटर या एक्स पर भी काफी ट्रेंड कर रहा है. लोगों के इस पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.
कुछ लोग इसको सुरक्षा से जोड़ कर सवाल खड़े कर रहे हैं जबकि कई लोग इस पर भी मीम बनाने से नहीं चुक रहे हैं. यहां पर आपको वायरल हो रहे ऐसे ही ट्वीट्स दिखा रहे हैं.
There was a security breach in the parliament but people look relaxed because they thought it’s just Delhi pollution#ParliamentAttack #SecurityBreach pic.twitter.com/ZLNa84q0ps
— Sagar (@sagarcasm) December 13, 2023
Everyone is running out of fear & shocked after the #ParliamentAttack with gas.
Look at Rahul Gandhi in the right, the way he is standing firm & he is all calm.
This #SecurityBreach must be probed soon, it’s a matter of safety of our Nation. pic.twitter.com/NnzGxVYgkx
— Amock (@Politics_2022_) December 13, 2023
इसके अलावा दूसरे लोग भी मीम्स शेयर कर रहे हैं. कई लोग इसे दिल्ली के प्रदूषण से जोड़ कर देख रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि लोग अटैक के बाद भी रिलैक्स इसलिए दिख रहे हैं क्योंकि ये तो दिल्ली का प्रदूषण है.
Which MP gave these people visitor’s pass?
Security incharge of loksabha should be sacked immediately #ParliamentAttack#SecurityBreach #LokSabha pic.twitter.com/ETwMXD9WYj
— Mona Patel (@MonaPatelT) December 13, 2023
मोना पटेल नाम के यूजर ने इस अटैक को लेकर सीरियस सवाल पूछा है. उन्होंने लिखा है कि किस एमपी ने इन्हें संसद आने का पास दिया. लोकसभा के सिक्योरिटी इंचार्ज को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.
.
Tags: Indian Parliament
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 14:35 IST
