Varanasi AI Image: वाराणसी का अस्सी घाट बीते कुछ सालों में टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. सुबह के साथ शाम की गंगा आरती के दीदार के लिए बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं. इसके अलावा घूमने फिरने के लिए भी पूरे दिन यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस अस्सी घाट पर कभी गंगा और अस्सी नदी का संगम स्थल था, लेकिन वर्तमान में अस्सी नदी अब इस घाट से कुछ दूर जाकर गंगा में मिलती है. (सभी फोटो- Leonardo.Ai)
