लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी का उन्नाव में कार्यक्रम को लेकर  बंधुवर सादर प्रणाम कल दिनांक 25 अप्रैल 2025 दोपहर 12:00 बजे से वक्फ बोर्ड सुधार जन जागरण अभियान रिपोर्टर सीमा मौर्य उन्नाव | भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद |
Traffic tail

घास-फूस में उगता है सेहत का जीवनदायी टॉनिक, खा लिए तो चेहरे पर चमक के साथ मसल्स में आ जाएगी जान, 5 बीमारियों से बचाव

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

Health Benefits of Purslane: हीरा कोयले की कालिख में छुपा होता है. इसी तरह कई अच्छी चीजें कहीं दबी-छुपी रहती है. नोनी का साग इन्हीं में से एक है जो सेहत का खजाना है. यह घास-फूस की तरह ही होता है. विज्ञान इसे साग नहीं मानता बल्कि इसे घास ही मानता है. लेकिन नोनी के साग के बेमिसाल गुण से विज्ञान भी अचंभित है. नोनी के साग को अंग्रेजी में पर्सलेन कहा जाता है. हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक नोनी के साग में प्रचूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन ए, मेलाटोनिन, ग्लूटाथियोन, बीटालेन जैसे तत्व होते हैं. अगर इसका सीमित मात्रा में सेवन किया जाए तो इससे चेहरे पर चमक आती है. साथ ही यह हड्डियों और मसल्स को मजबूत करता. इसके अलावा कई तरह की क्रोनिक बीमारियों के जोखिम को कम करता है.

01

Canva

हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक नोनी के साग या पर्सलेन में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. विटामिन सी की इसमें कोई कमी नहीं होती. इसलिए नोनी के साग का सेवन करने से चेहरे पर चमक बरकरार रहती है. Image: Canva

02

Canva

नोनी के साग में विटामिन सी के अलावा, विटामिन ई और कई तरह के मिनिरल्स होते हैं जो मसल्स को मजबूत करता है. साथ ही इसमें कैल्शियम और विटामिन डी की मात्रा भी होती है जिसके कारण यह हड्डियों को भी मजबूत करने में मदद करता है. Image: Canva

03

Canva

जिन लोगों को नींद नहीं आती है, उनके लिए नोनी का साग बहुत फायदेमंद है. नोनी के साग में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन होता है. मेलाटोनिन हार्मोन के कारण ही रात को नींद आती है. Image: Canva

04

Canva

नोनी का साग आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भी बहुत मददगार होता है. नोनी के साग में विटामिन ए और बीटा कैरोटिन होता है. यह ऐसी एंटीऑक्सीडेंट होता है जो आंखों की सेहत के लिए बहुत जरूरी है. Image: Canva

05

Canva

नोनी के साग का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है. नोनी के साग में पोटैशियम होता है जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकता है. शरीर में हाई पोटैशियम स्ट्रोक और अन्य तरह के हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करता है. Image: Canva

06

Canva

नोनी का साग नेचुरल तरीके से इंसुलिन को बढ़ाता है. इसलिए जिन लोगों को डायबिटीज है वह पर्सलेन या नोनी के साग का सेवन कर ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं. Image: Canva

07

Canva

नोनी का साग हेपाटो प्रोटेक्टिव गुण से भरपूर होता है. यानी यह लिवर को मजबूत करने के लिए जाना जाता है. यह लिवर में एक्सोजेनेसिस केमिकल्स के दुष्प्रभाव से बचाता है. Image: Canva

08

Canva

नोनी का साग जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकता है. नोनी के पत्ते में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है जिसके कारण यह जोड़ों के बीच में सूजन को कम करता है. Image: Canva

09

Canva

नोनी का साग शरीर में मौजूद इम्यून सेल्स टी और बी सेल्स को सक्रिय कर देता है. इससे शरीर इंफेक्शन से लड़ने के लिए रक्षा कवच बनाने लगता है. नोनी के साग के सेवन से खून में डब्ल्यूबीसी यानी श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या भी बढ़ जाती है. इसलिए नोनी का साग इम्यूनिटी बूस्टर है. Image: Canva

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद लखनऊ थाना रहीमाबाद के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों की तीन भैंसे चोरी कर ले गए पीड़िता ने भैस न देख कर एक सौबारह फोन किया और रहीमाबाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

लखनऊ के सहादतगंज जिला स्वास्थ्य समिति गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया इमबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया शीतला देवी वार्ड के लाल जूनियर हाई स्कूल में मलेरिया दिवस मनाया गया रिपोर्ट राजकुमार लखनऊ

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?