नई दिल्ली. जेल प्रशासन की जिम्मेदारी कैदियों का रखरखाव करने की होती है. कैदियों को ऐसा माहौल प्रदान करना होता है ताकि जेल में बिताए अपने वक्त के दौरान उन्हें अपनी गलती का एहसास हो और बाहर आने के बाद वो फिर मुख्य धारा से जुड़ सके. हरियाणा के अंबाला में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां जेल प्रशासन ने गलती से जमानत प्राप्त शख्स के स्थान पर अपराधी को छोड़ दिया. गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला जेल से गलती से रिहा हुए एक कैदी के मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को जेल महानिदेशक को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
अनिल विज ने कहा कि उन्होंने इस घटना के संबंध में जेल प्रशासन से भी बात की और उन्हें बताया गया कि जिस व्यक्ति को जमानत दी गई थी, उसके स्थान पर गलती से किसी अन्य व्यक्ति को रिहा कर दिया गया. मंत्री ने इसे ”गंभीर मामला” बताते हुए कहा कि ऐसी गलतियों के कारण जेल प्रशासन किसी को भी गलत तरीके से रिहा कर सकता है.
यह भी पढ़ें:- हैवानियत: लड़की लेकर फरार हुआ युवक, गुस्साए परिवार वालों ने उसकी मां को पीटा, निर्वस्त्र अवस्था में खंभे से भी बांधा
कैसे सामने आया मामला?
यह मामला मंगलवार को विज के संज्ञान में तब आया जब वह अंबाला में अपने आवास पर जन शिकायतों को सुन रहे थे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जमानत मिलने के बावजूद रिहा नहीं किए गए कैदी के पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अंबाला जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ भी ‘फर्जी मामला’ दर्ज किया है.

2 जेल कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन!
इसके बाद विज ने जेल महानिदेशक से फोन पर बात की और उन्हें मामले की जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये. इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अंबाला जेल प्रशासन ने इस घटना के सिलसिले में दो जेल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच की जा रही है.
.
Tags: Ambala news, Anil Vij, Home Minister Anil Vij
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 05:16 IST
