जयपुर. राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे. उनका नाम विधायक दल की बैठक में तय हुआ है. इसी बीच, राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को एक पर्ची थमाई थी. जिसमें माना जा रहा था कि राजस्थान के अगले सीएम का नाम छिपा हुआ था. भजनलाल के नाम का प्रस्ताव पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया. भजनलाल शर्मा बीजेपी की प्रदेश महामंत्री थे और सांगानेर से विधायक है. वहीं, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम बनाया गया है और वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे.
इससे पहले, बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार शाम चार बजे शुरू हुई थी. बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया गया. बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दो सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडे मौजूद रहे. इससे पहले केंन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रहलाद जोशी और दो सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडे के साथ एक विशेष विमान से जयपुर पहुंचे थे. हवाई अड्डे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया.

बता दें कि राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जा चुके हैं. 115 सीट पर जीत हासिल कर भाजपा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है. करणपुर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news, Vasundhara raje
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 16:20 IST
