CBSE Board exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक होंगी. काफी दिनों से इसकी डेटशीट को लेकर इंतजार हो रहा था आखिरकार आज सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दीं. पहली परीक्षा 15 फरवरी को पेंटिंग, गुरुंग, तमंग शेरपा की होगी.
19 फरवरी को संस्कृत की परीक्षाएं होंगी. इस बार 10वीं और 12वीं की दोनों परीक्षाओं में कुल 35 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. 20 फरवरी को उर्दू फ्रेंच माराठी गुजराती मणिपुरी आदि भाषाओं के पेपर होंगे. 21 फरवरी को हिन्दी के पेपर होंगे. 26 फरवरी को इंग्लिश का पेपर होगा वहीं 2 मार्च 2024 को साइंस की परीक्षाएं होंगी. सोशल साइंस का पेपर 07 मार्च 2024 को होगा वहीं मैथ के पेपर 11 मार्च को होगा. 13 मार्च को कंप्यूटर का पेपर होगा.
.
Tags: CBSE 12th, Cbse exam, Cbse news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 18:00 IST
