नई दिल्ली. एक वक्त था जब भारतीय रेलवे में एसी कोच में सफर करना विलासिता का प्रतीक माना जाता है. हालांकि अब वो दिन लद गए हैं क्योंकि आय दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं जब बिना रिजरवेशन के लोग AC डब्बों में घुस जाते हैं. हावड़ा जंक्शन और देहरादून के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन का एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें AC-2 डिब्बे में कथित तौर पर बिना टिकट के यात्रियों की भीड़ घुस आई और उन्होंने पूरे कोच को लगभग ‘हाइजैक’ कर लिया.
आईएफएस अधिकारी आकाश वर्मा ने ‘एक्स’पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘ट्रेन 12369 में यात्रा कर रहे एक मित्र ने बिना टिकट अतिक्रमणकारियों द्वारा एसी-2 कोच को हाइजैक करने का यह वीडियो साझा किया, जो यात्रियों को परेशान कर रहे हैं, उनकी बर्थ पर कब्जा कर रहे हैं और चेन खींच रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अधिक धनराशि खर्च कर रिजरवेशन टिकट लेने के बावजूद रेलवे उन्हें सुविधा मुहैया नहीं करा पा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है एसी कोच में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं लेकिन वो इस भीड़ को काबू नहीं कर पा रहे हैं. ट्रेन में सवार यात्री सफर के दौरान खासे परेशान नजर आए.
यह भी पढ़ें:- कौन हैं दीया कुमारी? जिन्हें बनाया गया राजस्थान का नया उपमुख्यमंत्री, राज परिवार से है संबंध
यूजर ने क्या-कुछ लिखा?
रेल मंत्री को एक्स पर टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यात्रा की यह स्थिति बेहद शर्मनाक है. रेलवे कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करने के लिए वास्तव में क्या कर रहे हैं कि दोबारा ऐसा न हो. एक अन्य यूजर ने लिखा कि भारतीय रेलवे को एक गंभीर आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है. कोई गुणवत्ता नहीं, कोई दक्षता नहीं, समय पर होने का कोई विचार नहीं. भारतीय रेलवे को यह सुनिश्चित करने के लिए एक एल्गोरिदम विकसित करना चाहिए, जिसमें जीरो विलंबता, अतिरिक्त सामान्य बोगियां, नई बोगी डिजाइन शामिल हों.
A friend travelling in train 12369 shared this video of AC 2 coach hijacked by ticketless encroachers who are harassing passengers, occupying their berths, pulling chain. Passengers mostly senior citizens. Need immediate sanitation! @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DrmDnr pic.twitter.com/YG4umtaeL2
— Akash K. Verma, IFS. (@verma_akash) December 9, 2023
रेलवे ने घटना पर क्या कहा?
मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया पर ही रेलवे की तरफ से लोगों को जवाब भी दिया गया. रेलवे सेवा ने उनसे तत्काल कार्रवाई के लिए अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर साझा करने का आग्रह किया. कहा गया- “कृपया अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर डीएम के माध्यम से साझा करें ताकि हम तत्काल कार्रवाई कर सकें.”
.
Tags: Indian Railway news, Indian Railways, Latest railway news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 18:24 IST
