लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

बेटी को बचाने मां लगाएगी जान की बाजी! भारत सरकार ने खड़े कर दिए थे हाथ, मिली वॉर जोन में जाने की इजाजत

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्‍ली. मौत की सजा पा चुकी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मां अपनी बेटी की जान बचाने के लिए युद्धग्रस्‍त यमन जाएगी. दिल्‍ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को मूल रूप से केरल की रहने वाली नर्स की मां को अपने रिस्‍क पर यमन जाने की इजाजत दे दी है. अदालत की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि अगर उन्‍हें यमन में कुछ हुआ तो इसमें भारत सरकार की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी. ‘ब्‍लड मनी’ देकर यह मां अपनी बेटी की जान बचाना चाहती है. न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार से कहा कि वो अपनी ट्रेवल एडवाइजरी में थोड़ा ढील दें, ताकि यह मां यमन की यात्रा कर सके.

मौजूदा वक्‍त में भारत यमन के लिए वीजा जारी नहीं करता है. यमनी की राजधानी सना में एक एयरलाइन के सीईओ के रूप में कार्यरत भारतीय सैमुअल जेरोम के नर्स प्रिया की मां प्रेमा कुमारी के साथ यात्रा करने की उम्मीद है. सैमुअल भारत सरकार के प्रति किसी भी दायित्व के बिना, संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत करने में उसकी मदद करेंगे. आदेश में कहा गया, ‘अदालत भारत संघ को याचिकाकर्ता के लिए अधिसूचना में ढील देने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता ने हलफनामा दायर किया है कि वह भारत संघ या संबंधित राज्य सरकार के दायित्व के बिना अपने व्यक्तिगत जोखिम पर बेटी की रिहाई के लिए बातचीत करने के लिए सैमुअल के साथ यमन की यात्रा करेंगी.’

यह भी पढ़ें:- कौन हैं दीया कुमारी? जिन्‍हें बनाया गया राजस्‍थान का नया उपमुख्‍यमंत्री, राज परिवार से है संबंध

भारत सरकार ने क्‍यों नहीं दी इजाजत?
सना पर हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है, जो सउदी अरब में निर्वासित होकर आधिकारिक सरकार के साथ गृह युद्ध में उलझे हुए हैं. नई दिल्ली हूतियों को मान्यता नहीं देता है. यही वजह है कि दोनों देशों के बीच कोई राजनयिक संबंध नहीं हैं. पिछले हफ्ते सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा कि मां को भेजने से खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है, जहां उनकी सुरक्षा से भी समझौता किया जा सकता है.

बेटी को बचाने मां लगाएगी जान की बाजी! भारत सरकार ने खड़े कर दिए थे हाथ, मिली वॉर जोन में जाने की इजाजत

क्‍या है पूरा मामला?
आठ साल के बच्चे की मां प्रिया निमिषा 2011 से यमन के सना में काम करती थी. प्रिया साल 2017 में यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या की दोषी है. महदी के कब्जे से अपना पासपोर्ट छुड़ाने के लिए प्रिया ने उसे इंजेक्शन में नशीला पदार्थ दे दिया था. बेहोशी की दवा के ओवरडोज से महदी की मौत हो गई. इस मामले में प्रिया और एक अन्‍य शख्‍स को मौत की सजा सुनाई गई। मां ने हाई कोर्ट के समक्ष याचिका में कहा कि बेटी की जान बचाने के लिए वो यमन में मृतक के परिवार से “ब्लड मनी” देने पर बातचीत करना चाहती हैं. ब्लड मनी से तात्पर्य किसी अपराधी या उसके परिजनों द्वारा पीड़ित के परिवार को दिए जाने वाले मुआवजे से है.

Tags: DELHI HIGH COURT, International news, Middle east, Nurse

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?