लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

केरल: सबरीमाला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से अव्यवस्था चरम पर, सामने आया दिल दहला देना वाला VIDEO

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

बीते पांच दिनों से सबरीमाला में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या होने के बावजूद राज्य सरकार और प्रशासन के सारे प्रयास विफल दिखाई दे रहे हैं. वहीं, विपक्ष लगातार सबरीमाला मंदिर में बदइंतजामी को लेकर सरकार को घेर रहा है. लेकिन प्रबंधन के एक्शन में बीते पांच दिन में कोई बदलाव नहीं दिखा. भीड़ इतनी है कि भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर और भगवान अयप्पा के दर्शन किए बिना ही पंडालम से लौट रहे हैं. इसी बीच, यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चा चीखता दिखाई दे रहा है और कभी पुलिस वाले के हाथ जोड़ता दिख रहा है.

दरअसल, बच्चा अपने पिता को ढूंढ रहा था, जो निलक्कल में भीड़ में खो गए थे. इसके बाद बच्चा अकेला पड़ गया और बुरी तरह से घबरा गया. हालांकि उसी दौरान उसके पिता उसे दिख गए और तब जाकर उसे चैन आया. वहीं, सबरीमाला सीजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए केरल मुख्यमंत्री पी.विजयन ने अफसरों को आवश्यक व्यवस्था का आदेश दिया है. ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो. रिव्यू मीटिंग में देवस्वओम मंत्री के राधाकृष्णन, वन मंत्री एके ससींद्रन, मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु, देवस्वओम बोर्ड के अध्यक्ष पीएस प्रशांत, राज्य पुलिस प्रमुख शेख दरवेश साहिब, कलेक्टर और अन्य ने भाग लिया. सबरीमाला की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सबरीमाला में भीड़ बेकाबू हो जा रही है. कई लोग पंडालम में वालिया कोयिक्कल श्री धर्म संस्था मंदिर में दर्शन करने के बाद घर चले जाने को मजबूर हो रहे हैं.

भक्त घंटों तक इंतजार करने के बाद पहाड़ पर चढ़ने में असमर्थ होने के बाद वापस लौट आते हैं. अभी भी भक्तों की भारी भीड़ है और कोई राहत नहीं है. केएसआरटीसी की बसें घंटों तक ठप रहीं. यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पम्पा से, केएसआरटीसी बसें हर दस मिनट में चलती हैं. यातायात व्यवस्था चरमराने से जंगल रूट पर तमाम बसें फंसी हुई हैं. तीर्थयात्री प्लापल्ली इलावुंकल पथ सहित वन क्षेत्र में फंस जाते हैं तो उन्हें पानी या भोजन तक नहीं मिलता है. मंगलवार को 89,981 लोगों ने दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी जबकि भीड़भाड़ और प्रतिबंध जारी हैं.

Tags: Kerala, Sabrimala

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?