लेटेस्ट न्यूज़
भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद | मलिहाबाद, लखनऊ। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की एक बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई। आपको | मलिहाबाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों के आदेश उनके ही कर्मचारी नहीं मानते एवं प्रशासन द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल से बैठक कर समय पर समय दिया गया लेकिन क्षेत्र एवं किसान की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया | आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लाक परिसर के गेट में दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन जताया गया जिसमें विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगों की समस्याएं हैं |
Traffic tail

Good News: 9 नहीं बस 1 महीने में ठीक हो सकती है लेटेंट टीबी, देश की 40% आबादी मरीज, आयुर्वेद में मिला इलाज

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

Latent TB infection: अगर आपसे कहा जाए कि आपके फेफड़ों में टीबी संक्रमण है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे और ये कहेंगे कि आपको तो खांसी नहीं है या ऐसा कोई लक्षण ही नहीं है क्‍योंकि ट्यूबरक्‍यूलोसिस ऐसी बीमारी है, जिसका सबसे पहला लक्षण ही है खांसना. लेकिन आपको बता दें कि टीबी दो तरह की होती है. एक एक्टिव और दूसरी लेटेंट. दूसरी वाली में मरीज के अंदर कोई लक्षण नहीं दिखाई देता और न ही उसे पता होता है कि उसके अंदर टीबी मौजूद है. इसे गुप्‍त तपेदिक या सुप्‍त अवस्‍था वाला क्षय रोग भी कहते हैं.

यह इसलिए भी खतरनाक है क्‍योंकि वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार भारत में लेटेंट टीबी का प्रिवलेंस रेट बहुत हाई है. यहां की कुल आबादी के 40 फीसदी में लेटेंट टीबी पाई जाती है. लेटेंट टीबी इन्‍फेक्‍शन का रिजर्वोयर भारत से टीबी खत्‍म नहीं होने देगा. डब्‍ल्‍यूएचओ कहता है कि अगर एक्टिव टीबी को खत्‍म करना है तो सबसे पहले लेटेंट टीबी को खत्‍म करना पड़ेगा. अगर लेटेंट टीबी खत्‍म नहीं हुई तो वह कभी भी एक्टिव हो सकती है और टीबी का आउटब्रेक हो सकता है.

हालांकि टीबी चाहे एक्टिव हो या लेटेंट इससे लोग इसलिए भी घबराते हैं क्‍योंकि इस बीमारी को ठीक करने के लिए कम से कम 6 और ज्‍यादा से ज्‍यादा 9 महीने तक कड़वी गोलियां खानी पड़ती हैं लेकिन अब आपके लिए अच्‍छी खबर है. आयुर्वेद में लेटेंट टीबी का रामबाण इलाज मिल गया है.

नई दिल्‍ली के ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में लेटेंट टीबी इंफेक्‍शन के लिए स्‍पेशल टीबी केंद्र खोला गया है, जहां रोजाना 35-40 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. खास बात है कि यहां लेटेंट टीबी के मरीज सिर्फ 1 महीने की दवा खाकर पूरी तरह दुरुस्‍त हो रहे हैं. सबसे पहले जानते हैं इस बीमारी के बारे में..

क्‍या होती है लेटेंट टीबी..
एआईआईए के टीबी केंद्र को चला रहीं रेस्पिरेटरी विभाग में असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉ दिव्‍या काजरिया बताती हैं कि गुप्‍त क्षय रोग या लेटेंट टीबी ऐसी स्थिति होती है जब मरीज टीबी पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया से तो संक्रमित होता है लेकिन व बैक्‍टीरिया या तो निष्क्रिय होता है या सोया हुआ होता है. ऐसी स्थिति में मरीज में टीबी का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता लेकिन वह टीबी बैक्‍टीरिया की जद में होता है और कभी भी बीमार पड़ सकता है. भारत में इस टीबी की प्रिवलेंस बहुत ज्‍यादा है.

कैसे पहचानते हैं लेटेंट टीबी है?
डॉ. दिव्‍या कहती हैं कि गुप्‍त टीबी की पहचान करना सबसे ज्‍यादा कठिन और चैलेंजिंग है. बिना लक्षण के आखिर बीमारी कैसे पहचानी जाए, तो बता दें कि इसके लिए 4 तरीक हैं..

. गुप्‍त टीबी के लिए मास स्‍क्रीनिंग की जाती है, जिसमें सामान्‍य लोगों की कुछ जांचें की जाती हैं, जिसमें टीबी के बैक्‍टीरिया का पता चलता है.
. अगर कोई व्‍यक्ति टीबी मरीज के पास रह रहा है, परिवार में कोई टीबी का मरीज है, टीबी के मरीजों के आसपास वाले क्षेत्र में रह रहे हैं, तो उनमें लेटेंट टीबी पाए जाने के चांस हाई होते हैं.

. सुधार गृह या जेल आदि में रहने वाले लोगों में लेटेंट टीबी मिल सकती है.

. अगर किसी को पहले टीबी रही है और वह ठीक हो गया है. उसमें भी फिर से टीबी का बैक्‍टीरिया एक्टिव हो सकता है.

आयुर्वेद में है बेहतर इलाज..
डॉ. दिव्‍या बताती हैं कि आयुर्वेद में लेटेंट टीबी इन्‍फेक्‍शन का बेहतर इलाज मौजूद है. प्रधानमंत्री टीबी मुक्‍त परियोजना में आयुष मंत्रालय के तहत ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद दिल्‍ली में मार्च 2023 से सुप्‍त टीबी का इलाज शुरू हुआ है. आयुर्वेदिक दवाओं से अभी तक 200 से ज्यादा लेटेंट टीबी के मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. यह एक बड़ी संख्‍या है. वहीं रोजाना आने वाले मरीजों की संख्‍या भी बढ़ रही है.

दिव्‍या कहती हैं कि खुशी की बात है कि आयुर्वेद में लेटेंट टीबी के अधिकांश मरीज सिर्फ 1 महीने के इलाज में ठीक हो रहे हैं. हालांकि इस दौरान मरीजों को खासतौर पर दवा लगातार लेने और बीच में न छोड़ने के लिए काउंसलिंग की जाती है.

Tags: Health News, Trending news, World Tuberculosis Day

Source link

Leave a Comment

और भी

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?