इन दिनों इंस्टाग्राम पर कॉर्पोरेट जॉब और राेड साइड बिजनेस करने वाले लोगों की कमाई को लेकर बहस छिड़ी हुई है. बीते दिनों हमने ऐसे कई वायरल वीडियो देखे जिसमें ठेले पर खाने पीने का छोटा सा बिजनेस करने वाले की कमाई सुनकर लोग शाॅक थे और उसकी तुलना उन लोगों से करने लगे जो MNC या कॉर्पोरेट जॉब करते हैं और महीने की सैलरी भी बेहद कम है. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसमें पानीपुरी वाले से उसकी कमाई पूछी जाती है. लेकिन जब वो उसका जवाब देता है तो लोग हैरान रह जाते हैं.
विजय वॉक्स नाम के इंस्टाग्राम चैनल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गोलगप्पे वाला अपनी रोज की कमाई ढाई हजार रुपए के करीब बताता है. यानी महीने की उसकी कमाई 75 हजार रुपए होगी. इसी वीडियो में ऐसे लोगों काे ट्रोल किया जा रहा है कि जो लाखों रुपए स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई में खर्च कर चुके हैं और फिर भी उनके पास जॉब नहीं है या उसमें इतनी सैलरी भी नहीं है.
यहां देखें VIDEO
इस वीडियो को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में कई लोग गोलगप्पे वाले की मेहनत की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कई लोगों का कहना है कि यह छोटे कैपिटल में बिजनेस शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा रहा है, जबकि हम लोग घर बैठे िसर्फ इंस्टाग्राम पर वीडियो स्क्रॉल करने का काम कर रहे हैं.
.
Tags: Ajab ajab news, Bizarre news, Viral news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 18:00 IST
