मनीष पुरी/भरतपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का इंतजार हुआ खत्म. सांगानेर से वर्तमान बीजेपी विधायक भजनलाल शर्मा को राज्य के सीएम होंगे. पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के नदबई तहसील अटारी गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा है और माता का नाम गोमती देवी और पत्नी का नाम गीता देवी है. भजनलाल शर्मा के दो पुत्र हैं. भजनलाल शर्मा अपने पिता के इकलौते पुत्र हैं.
नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव अटारी से ही पूरी की. इसके बाद वे नदबदई कस्बे में पढ़ने के लिए गए. इसी दौरान वे एबीवीपी से जुड़े. हालांकि, उन्होंने राजनीति की शुरुआत सरपंच के पद से की थी.
1992 में राम जन्मभूमि आंदोलन में जेल भी गए
बीजेपी से जुड़े स्थानीय लोग बताते हैं कि युवा मोर्चा से जुड़ने के बाद 1992 के राम मंदिर आंदोलन के लिए हुए प्रदर्शन के दौरान वे जेल भी गए. इसके अलावा 1990 में कश्मीर मार्च के दौरान सैकड़ों लोगों के साथ उन्होंने उधमपुर में गिरफ्तारी भी दी.

भजन लाल शर्मा के मां-पिता
पहली बार विधायक बने और सीधे राजस्थान के CM, पढ़ें भजन लाल शर्मा का राजनीतिक सफर
वर्ष 2000 में सरपंच बने
युवा मोर्चा व भाजपा में युवा अवस्था से ही सक्रिय रहते हुए भजनलाल शर्मा ने अपने गांव अटारी से वर्ष 2000 में सरपंच बने वे इस पद पर 2005 तक रहे. इसके बाद एक बार वर्ष 2010 से लेकर 2015 तकपंचायत समिति सदस्य भी रहे. वहीं भाजयुमो, भाजपा व एबीवीपी में भरतपुर के कई पदों पर रहे. वे भरतपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 17:40 IST
