अंकित राजपूत, जयपुर. राजस्थान में चुनाव और परिणाम के बाद आज प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी गई हैं. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है. प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया. भजन लाल शर्मा के रूप में राजस्थान की जनता को नया मुख्यमंत्री मिला है.
भजन लाल शर्मा ने जयपुर शहर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने है. मुख्य रूप से भजन लाल शर्मा भरपुर के नदबई के समीप अटारी गांव के रहने वाले हैं. राजस्थान भाजपा में भजन लाल शर्मा प्रदेश मंत्री के तौर पर पार्टी में कार्य कर रहे थे. इससे पहले भजन लाल शर्मा ने भरतपुर की नदबई सीट से चुनाव लड़ा था.
भजनलाल शर्मा अपने माता-पिता के एकलौते बेटे हैं. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. भजनलाल शर्मा का ननिहाल बयाना तहसील के कनावर गांव में हैं. वह लगातार पार्टी के आंदोलनों और कार्यक्रमों में पांच साल से सक्रिय थे.
पहली हार के बाद दूसरी बार बने सीधे मुख्यमंत्री
55 साल के भजन लाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं. युवा मोर्चा से ही भजनलाल सक्रिय थे, धीरे-धीरे पार्टी के लिए काम किया और प्रदेश मंत्री पद तक पहुंचे. भजनलाल शर्मा ने राजस्थान भाजपा के तीन प्रदेश अध्यक्ष के साथ बारीकी से कार्य देखा है और पार्टी के लिए हमेशा जी जान से जुटे रहें
इस चुनाव में पार्टी ने उन्हें जयपुर शहर की सांगानेर सीट से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा भजनलाल शर्मा ने से कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48081 मतो से हराकर जीत हासिल की.
संघ के करीब माने जाते हैं भजनलाल शर्मा
भजन लाल शर्मा पार्टी में सक्रिय होने के साथ-साथ आरएसएस और एबीवीपी से भी जुड़े हुए हैं. भजनलाल शर्मा ने पिछले विधानसभा चुनाव में ही पार्टी के लिए जमकर मेहनत की थी. पार्टी आलाकमान से उनके संबंध बेहद मधुर रहें. अब राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने उनको बड़ा इनाम दिया है.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 17:20 IST
